बाड़मेर : जिला कलक्टर के निर्देश पर प्रशासनिक अधिकारियों ने विद्यालयों का निरीक्षण किया

ram

– जिले के लगभग सभी विद्यालयों और सरकारी भवनों का किया गया भौतिक सत्यापन
– जर्जर भवनों को गिराने और क्षतिग्रस्त भवनों के मरम्मत के प्रस्ताव भिजवाने के दिए निर्देश
बाड़मेर। जिला कलक्टर टीना डाबी के निर्देशानुसार प्रशासनिक अधिकारियों ने शुक्रवार को जिलेभर में बरसात के मौसम को देखते हुए विद्यालयों और सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण कर जर्जर एवं क्षतिग्रस्त भवनों का भौतिक सत्यापन किया। शिव उपखंड अधिकारी यक्ष चौधरी ने आईटीआई शिव का निरीक्षण किया, जिसके लगभग सभी कक्ष जर्जर पाए गए। हालांकि इसमें कक्षाएं आयोजित नहीं हो रही हैं। गुड़ामालानी उपखंड अधिकारी केशव मीणा ने मालपुरा नौखड़ा स्कूल का प्रार्थना के समय निरीक्षण किया। इस विद्यालय के भवन का निरीक्षण किया साथ ही यहां शैक्षणिक स्तर का भी निरीक्षण किया। गडरारोड़ उपखंड अधिकारी रामलाल मीना ने स्वतंत्रता सेनानी स्व. देरावरसिंह राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गडरारोड का निरीक्षण किया। यह भवन जर्जर पाया गया। इस भवन में कक्षाएं आयोजित नहीं करने और अन्य वैकल्पिक स्थानों पर कक्षाओं के संचालन के निर्देश दिए। इसके साथ ही इन्होंने जर्जर आंगनबाड़ी गडरारोड़ का भी निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय समद का पार के जर्जर भवन का निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का झांकली का निरीक्षण किया गया, जिसमें 4 कमरे और एक पानी का टैंक जर्जर पाया गया। इन्होंने राजकीय प्राथमिक विद्यालय नाथूसिंह का वास, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय शहदाद का पार खुर्द, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यज्ञलय द्राभा और राजकीय प्राथमिक विद्यालय खंगारणी के भवनों का निरीक्षण किया गया। नायब तहसीलदार बाड़मेर द्वितीय सुदेश महला ने सेंट पॉल उच्च माध्यमिक विद्यालय बाड़मेर का निरीक्षण किया। बारिश की वजह से इसके बेसमेंट में पानी भर गया था, जिसे मड पम्प लगाकर खाली करवाया गया। फागलिया नायब तहसीलदार महेन्द्र कुमार राजपुरोहित ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ग्राम पंचायत बाधा का निरीक्षण किया। इसमें 5 कमरे जर्जर पाए गए। इसके बाद में इस भवन को सील करने और डिमोलिस करने के प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने राजकीय प्राथमिक विद्यालय भीलों की बस्ती, ग्राम पंचायत गंगासरा, सेड़वा का निरीक्षण किया गया। इसमें 4 कमरे जर्जर अवस्था पाए गए। इन कमरों को तुरंत सील करने के निर्देश दिए गए और इसके डिमोलिस करने के प्रस्ताव करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *