बाड़मेर : सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सराबोर हुआ किराडू

ram

– मालाणी महोत्सव सांस्कृतिक विरासत को सहेजने का अभिनव पहल – विश्नोई
– मालाणी महोत्सव के समापन समारोह में पहुंचे सैकड़ों आमजन
– उद्योग एवं वाणिज्य राज्य मंत्री समेत विभिन्न जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे
बाड़मेर। मालाणी महोत्सव के समापन समारोह के दौरान कलाकारों ने बेहतरीन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान राजस्थान का खजुराहो किराडू आमजन के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा। इस अवसर पर उद्योग एवं वाणिज्य राज्य मंत्री के.के. विश्नोई ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण के साथ पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए है। विश्नोई ने कहा कि मालाणी महोत्सव सीमांत बाड़मेर जिले की सांस्कृतिक विरासत को सहेजने की अभिनव पहल है। किराडू जैसे बेहद अदभूत स्थान पर लोक कलाकारों, पुरातन संस्कृति को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का मार्गदर्शन एवं उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी की इच्छा शक्ति की बदौलत मालाणी महोत्सव का आयोजन हुआ है। उन्होंने कहा कि किराडू ऐतिहासिक स्थान है, जहां पुराने समय में विदेशों से व्यापारिक मार्ग का जुड़ाव रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से विदेशों से पुरातन संपदा रूपी मूर्तियों को वापिस भारत लाया गया। राजस्थान संगीत नाटक अकादमी की ओर से किराडू में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इससे पूरा महत्व के स्थलों के प्रचार प्रसार के साथ कलाकारों को प्रोत्साहन मिलेगा। समाजसेवी सतीश पूनिया ने राज्य सरकार की अभिनव पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक विरासत को प्रोत्साहन मिलेगा। समाजसेवी स्वरूपसिंह खारा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि राज्य सरकार पुरा संपदा के संरक्षण के लिए तत्पर हैं। मालाणी महोत्सव के जरिए स्थानीय सांस्कृतिक विरासत को प्रोत्साहित करने का प्रयास किया गया है। मालाणी महोत्सव के समापन समारोह के दौरान चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल, बाड़मेर विधायक डॉ. प्रियंका चौधरी, जिला कलक्टर टीना डाबी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्रसिंह चांदावत, समाजसेवी दीपक कड़वासरा, दिलीप पालीवाल, प्रधान रूपाराम सारण, महावीर सिंह चूली, चेलाराम सारण, रामसर उपखंड अधिकारी रामलाल मीणा, गुड़ामालानी उपखंड अधिकारी केशव मीणा, राजस्थान संगीत नाटक अकादमी के सचिव शरद व्यास, तहसीलदार तनसिंह, विकास अधिकारी विक्रम जांगिड समेत विभिन्न जन प्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी एवं आमजन उपस्थित रहे। मालाणी महोत्सव के आयोजन के दूसरे दिन रविवार को शास्त्रीय गायक हुल्लास पुरोहित-राग पुरिया धनाश्री तथा दादु वाणी के भजनों, सुश्री सुनयना पुरोहित ने भरतनाट्यम् नृत्य के अंतर्गत कृष्ण लीला, जयपुर की प्रख्यात कत्थक नृत्यांगना सुश्री सिमरन भगतानी ने शिव स्तुति, पारंपरिक कत्थक, शास्त्रीय गायक अनुपराज पुरोहित ने राग मांड, कबीर निर्गुण पद के भजनों की प्रस्तुति दी। श्रीमती प्रेरणा राठी के दल ने कत्थक नृत्य एवं मांड गायन पर नृत्य, मिट्ठू खान बड़नावा जागीर दल एवं गफूर खान झाफली के दल ने लंगा गायन, तगाराम मेघवाल गेर नृत्य दल मोतीसरा ने गेर नृत्य की प्रस्तुति दी। इसी तरह अप्पा नाथ कालबेलिया दल ने कालबेलिया नृत्य की प्रस्तुति देकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान किराडू मंदिर में महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से आकर्षक रंगोलियों का निर्माण करवाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *