बाड़मेर : एमबीसी कन्या महाविद्यालय में विश्व साक्षरता दिवस पर जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता, जागरूक मतदाता ही लोकतंत्र की सच्ची ताकत – पचौरी

ram

बाड़मेर। मतदाता साक्षरता क्लब एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में विश्व साक्षरता दिवस के उपलक्ष्य में एमबीसी राजकीय कन्या महाविद्यालय, बाड़मेर में जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्ण भागीदारी निभाते हुए अपनी लेखनी के माध्यम से विचार प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता में विजेता तीन प्रतिभागियों को जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। साथ ही चयनित निबंध का प्रकाशन यूथ चला बूथ के अगले अंक में किया जाएगा। कार्यक्रम में स्वीप के जिला समन्वयक डॉ. मुकेश पचौरी ने उद्बोधन देते हुए कहा कि विश्व साक्षरता दिवस हमें यह याद दिलाता है कि साक्षरता केवल किताबों तक सीमित ज्ञान नहीं है, बल्कि यह व्यक्ति के जीवन को बदलने की सबसे बड़ी शक्ति है। जब कोई व्यक्ति साक्षर बनता है तो उसमें आत्मविश्वास, तर्कशक्ति और निर्णय क्षमता विकसित होती है। आज के युग में मतदाता साक्षरता भी उतनी ही आवश्यक है, क्योंकि जागरूक मतदाता ही लोकतंत्र की सच्ची ताकत होता है। आप सभी विद्यार्थी समाज के परिवर्तनकारी वाहक हैं, यदि आप साक्षरता व जागरूकता की मशाल लेकर चलेंगे तो पूरा जिला प्रगति की राह पर आगे बढ़ेगा। मतदाता साक्षरता क्लब के संयोजक जितेन्द्र कुमार बोहरा ने कहा कि साक्षरता और मतदाता जागरूकता एक-दूसरे के पूरक हैं। शिक्षित समाज ही लोकतंत्र को सशक्त बना सकता है। लोकतंत्र की सफलता तभी संभव है जब नागरिक अपने अधिकारों और कर्तव्यों को समझें। मतदाता साक्षरता अभियान इसी उद्देश्य को लेकर आगे बढ़ रहा है कि हर युवा मतदान का महत्व समझे और मतदान को अपना राष्ट्रीय दायित्व माने। छात्र-छात्राओं को इस दिशा में आगे आकर समाज में उदाहरण प्रस्तुत करना चाहिए। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी चेतन तिवारी ने छात्राओं को मतदाता साक्षरता अभियान से जुड़ने का आह्वान किया तथा वोटर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया समझाई। उन्होने वोटर हेल्पलाइन एप के संबंध में मार्गदर्शन दिया। सहायक आचार्य गोपाल कृष्ण ने कहा कि जिस दिन हम सभी शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प लेंगे, उसी दिन हमारा लोकतंत्र और मजबूत होगा। हमें अपने राष्ट्र की भलाई के लिए भी मतदान अवश्य करना चाहिए। हर वोट की कीमत होती है और एक-एक वोट देश की दिशा तय कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *