– तहसील कार्यालय, पुलिस थाना और उप कोष कार्यालय का निरीक्षण
बाड़मेर। जिला कलक्टर टीना डाबी ने सोमवार को गुड़ामालानी उपखंड मुख्यालय विभिन्न राजकीय कार्यालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने संपादित किए जा रहे कार्यों की प्रगति की जानकारी लेने के साथ आमजन को राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभांवित करवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर टीना डाबी ने गुड़ामालानी उपखंड मुख्यालय पर तहसील कार्यालय में पंजीयन शाखा, एलआरसी, रिकार्ड रूम एवं राजस्व शाखा का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित शाखा प्रभारियों को राजस्व विभाग के समस्त कार्यों को त्वरित गति से करने के साथ आमजन और काश्तकारों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने संपर्क पोर्टल पर लंबित परिवादों के शीघ्र निस्तारण करने एवं लंबित पत्रावलियों की जानकारी प्राप्त करते हुए समय पर निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सरकारी कामकाज की प्रगति, योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति का जायजा लेते हुए विभिन्न दस्तावेजों का अवलोकन किया। इस दौरान गुड़ामालानी उपखंड अधिकारी केशव मीणा, तहसीलदार समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। जिला कलक्टर ने उप कोष कार्यालय में संपादित किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने गुड़ामालानी पुलिस थाने का निरीक्षण करने के साथ कानून व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने पुलिस थाने में बंदी गृह, माल खाना, हेल्प डेस्क, कंप्यूटर कक्ष का निरीक्षण किया। जिला कलक्टर ने थाना प्रभारी को क्षेत्र में अपराध पर लगाम लगाने के लिए बेहतर तरीके से काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय वाले स्लोगन को मजबूत करने के साथ ही आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाने का काम करना है। पुलिस थाने में आने वालें फरियादियों की फरियाद सुनने के बाद उनको त्वरित राहत प्रदान करने का प्रयास करें।

बाड़मेर : जिला कलक्टर ने गुड़ामालानी उपखंड मुख्यालय पर किया राजकीय कार्यालयों का निरीक्षण
ram


