जयपुर। अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर विशेष दिव्यांगजन के कल्याण और सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए बाड़मेर जिला कलक्टर टीना डाबी को सम्मानित किया गया। इस दौरान बाड़मेर जिले में नवो बाड़मेर के तहत समन्वित प्रयास, सशक्त समाज अभियान की सराहना की गई। जयपुर में भगवंतसिंह सभागार में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह के दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोेत एवं आयुक्त एवं विशिष्ट शासन सचिव एच गुइटे ने बाड़मेर जिला कलक्टर टीना डाबी को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान बाड़मेर जिले में दिव्यांगजन कल्याण संबंधित कार्याें, नवो बाड़मेर के तहत समन्वित प्रयास, सशक्त समाज अभियान की सराहना करते हुए प्रदेश के अन्य जिलों में भी इसकी तर्ज पर अभियान चलाने के बारे में अवगत कराया गया। राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान विभिन्न श्रेणियों में चयनित विशेष योग्यजनों एवं विशेष योग्यजनां के लिए कार्यरत सर्वश्रेष्ठ व्यक्तियों तथा संस्थाओं को 10 हजार रूपए की राशि, प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इस दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक सुरेन्द्र प्रतापसिंह भी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के वर्ष 2024-25 के बजट घोषणा बिंदु संख्या 92 की अनुपालना में बाड़मेर जिला कलक्टर टीना डाबी की ओर से जिला प्रशासन एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहयोग से दिव्यांगजन कल्याण एवं सशक्तिकरण के लिए ‘नवो बाड़मेर-समन्वित प्रयास सशक्त समाज अभियान’ के रूप अभिनव पहल की गई। इस अभियान के माध्यम से दिव्यांगजन कल्याण की दिशा में बाड़मेर मॉडल जिला बनकर उभरा। बाड़मेर जिले में नवो बाड़मेर के तहत समन्वित प्रयास, सशक्त समाज अभियान के जरिए 7025 लोगों की स्क्रीनिंग करने के साथ 2130 दिव्यांग प्रमाण पत्र अनुमोदित किए गए। प्रदेश में पहली मर्तबा दिव्यांगों के मार्गदर्शन एवं सुविधाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध कराने के लिए पोर्टल लॉच किया गया। इसके अलावा मतदान केन्द्रों की तर्ज पर सरकारी कार्यालयों की दिव्यांग अनुकूल ऑडिट भी करवाई गई।