बाड़मेर : राज्य सरकार के 16 विभाग आमजन के द्वार : विधायक चौहटन

ram

बाड़मेर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के तहत का शुक्रवार को उपखंड सेड़वा की ग्राम पंचायत साँवलासी, पांधी का निवाण, केकड़ और बामडला में शिविरों आयोजन हुआ। इस अवसर पर चौहटन विधायक आदुराम मेघवाल ने शिविर में मौजूद सभी 16 विभागों के अधिकारियों से विभागीय योजनाओं और गतिविधियों के तहत सम्पादित कार्यों की प्रगति के बारे में उपखण्ड अधिकारी सेड़वा बद्रीनारायण विश्नोई से जानकारी ली। सांवलासी ग्राम पंचायत में शिविर को संबोधित करते हुए विधायक मेघवाल ने कहा कि सरकार खुद चलकर आपके द्वार आई है। उन्होंने आम जनता से अंत्योदय संबल शिविरों का अधिकाधिक लाभ लेने की अपील की। उन्होंने कहा ये शिविर आम जनता के लिए वरदान साबित हो रहे हैं। इससे पूर्व शिविर में उपस्थित उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों ने विभागवार गतिविधियों के बारे में ग्रामीणों को जानकारी देकर उन्हें लाभान्वित किया। इस अवसर पर विधायक मेघवाल और उपखण्ड अधिकारी विश्नोई ने शिविर में मौजूद लोगों के अभाव अभियोग सुने और संबंधित विभागों के अधिकारियों को तत्काल निस्तारण कर आम जनता को राहत देने के निर्देश दिए। समाजसेवी अनंतराम विश्नोई ने कहा कि राज्य सरकार गरीब को गणेश मानकर उनके परिवादों पर तत्काल सुनवाई कर उन्हें राहत दे रही है। उपखंड अधिकारी विश्नोई ने मंगला पशु बीमा योजना, रास्ता खोलो अभियान, खाता,तरमीम शुद्धि, कृषि जोतों के बंटवारे, विद्युत, पेयजल कनेक्शन, उन्नत खाद-बीज, मृदा स्वास्थ्य, आयुष्मान कार्ड,स्वास्थ्य जांच का लाभ लेने, जल संरक्षण और पौधारोपण की आम जनता से अपील की। शिविर के दौरान एक दर्जन से अधिक पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
ये रहे उपस्थित- शिविर में विकास अधिकारी फागलिया अणदाराम, उप तहसीलदार फागलिया महेंद्र कुमार, सहायक विकास अधिकारी विजय कुमार सहित सैकड़ों लाभार्थी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *