बारां : गुड़-तिल्ली के साथ सड़क सुरक्षा की मीठी मनुहार

ram

बारां। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत मकर संक्रांति पर्व पर बुधवार को जिला परिवहन अधिकारी डॉ. कल्पना शर्मा की अगुवाई में वाहन चालकों से गुड़-तिल्ली के साथ यातायात नियमों की पालना की मीठी मनुहार की गई।
अभियान में जिला सड़क सुरक्षा समिति के निर्देशन में एनजीओ सदस्य हरीश कुमार, प्रोग्राम मैनेजर प्रमोद पांडे द्वारा जिले के ग्राम सोरसन माताजी, बैंगना, बैंगनी, श्यामपुरा, गजनपुरा, सहित शहर के दीनदयाल पार्क, अंबेडकर सर्किल, चारमूर्ति चौराहा, प्रताप चौक, विवेकानंद सर्किल पर गुड़ और तिल्ली बांटकर वाहन चालकों से सड़कों पर सुरक्षित आवागमन के लिए नियमों की पालना की मीठी मनुहार की। सबसे समझाइश की गई कि जब भी दोपहिया वाहन चलाएं तब अच्छी गुणवत्ता का हेलमेट लगाएं। चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाएं। अभियान में महिला-पुरषों को पंपलेट के साथ गजक रेवड़ी बांटकर सड़क सुरक्षा की जानकारी दी गई। हेलमेट और यातायात के नियमों के बारे में बताया तथा लाइसेंस बनवाने के लिए प्रेरित किया गया।
मारुति शोरूम पर सड़क सुरक्षा कार्यशाला भी आयोजित की गई जिसमें भाटिया मोटर्स के कर्मचारियों और ग्राहकों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलवाई गई। कार्यक्रम में नोडल अधिकारी डॉ. शर्मा ने सड़क हादसे की एक मार्मिक घटना सुनाते हुए सड़कों पर विशेष सावधानी बरतने के लिए समझाईश की। उन्होंने बताया कि 31 जनवरी तक सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
इस अवसर पर भाटिया मोटर्स के मैनेजर संदीप शर्मा ने सभी को धन्यवाद दिया। इसी क्रम में एनजीओ सदस्य रघुवीर ने मनरेगा के मजदूरों के बीच सड़क सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *