बारां। बुधवार को एडीएम दिवांशु शर्मा की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत जिला स्तरीय निगरानी समिति (डीएलएमसी) की बैठक का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार धनराज मीणा ने जिले में फसल बीमा की वर्तमान एवं गत पांच वर्षों की तुलनात्मक स्थिति के बारे में जानकारी दी साथ ही खरीफ 2025 में बैंकवार किसान क्रेडिट कार्ड धारक किसानों की संख्या एवं जारी की गई बीमा पॉलिसी की संख्या के बारे में अवगत कराया। एडीएम ने अग्रणी शाखा प्रबंधक एवं बैठक में उपस्थित सभी बैंकरर्स को अधिक से अधिक कृषकों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से लाभान्वित करने और के.सी.सी धारक कृषकों का 100 प्रतिशत सेचुरेशन करने हेतु निर्देशित किया। सभी बैंक यह सुनिश्चित करे की कोई पात्र किसान बीमा से वंचित नहीं रहे यदि बीमा करने में किसी प्रकार की अनियमितता पायी जाती है या कोई कृषक बैंक की गलती से बीमा से वंचित रहता है तो उसकी जिम्मेदारी बैंक की होगी। चर्चा के दौरान पाया गया कि एचडीएफसी बैंक, आई.सी.आई सी आई बैंक, आईडीबीआई बैंक एवं सहकारी बैंक की प्रगति कम रही है। एडीएम शर्मा द्वारा उक्त बैंको को निर्धारित समय में कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। बैंकर्स ने एडीएम को अवगत करवाया की 31 जुलाई 2025 तक सम्पूर्ण प्रगति अर्जित कर ली जाएगी। इस अवसर पर जिला स्तरीय बैंकर्स, बैंक प्रतिनिधि स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया, पंजाब नेशनल बैंक, राजस्थान ग्रामीण बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, सहकारी समिति व आई.सी.आई सी आई बैंक, यूनियन बैंक, एचडीएफसी बैंक के साथ साथ अग्रणी शाखा प्रबन्धक, सीवी आई बारां जिला प्रबंधक नाबार्ड, कृषि विभाग के अधिकारी व फसल बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

बारां : फसल बीमा कवरेज बढ़ाने हेतु कृषि विभाग एवं बैंकर्स की बैठक आयोजित
ram


