बारां। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित राजकीय, अनुदानित (विद्यालय, महाविद्यालय स्तरीय) छात्रावासों में वर्ष 2025-26 के लिए आवेदन की अन्तिम तिथि 31 अगस्त से बढ़ाकर 15 सितंबर कर दी गई है। जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी शुभम नागर ने बताया कि जिले में संचालित राजकीय, अनुदानित 45 छात्रावासों में सीटंे रिक्त रहने तथा बजट घोषणा 2025-26 में स्वीकृत नवीन राजकीय सावित्री बाई फूले छात्रावास बारां के संचालन एवं आवश्यक व्यवस्था के लिए इनमें प्रवेश दिए जाने के लिए विभाग द्वारा अन्तिम तिथि 15 सितंबर 2025 तक बढाई गई है।

बारां : छात्रावासों में प्रवेश के आवेदन की तिथि 15 तक बढ़ाई
ram


