बारां। भारत सरकार की विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूहों (पीवीटीजी) के लिए चलाए जा रहे धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत जिले के जनजाति बाहुल्य क्षेत्रों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में ग्राम पंचायत पीथपुर एवं झनझनी में आयोजित शिविरों में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं एवं जरूरतमंद महिलाओं को पोषाहार किट वितरित की गई, जिसमें मीठा दलिया, मूंग दाल एवं चावल शामिल थे। गांव पीथपुर निवासी राहुल भील को शिविर में चिकित्सा विभाग की मदद से तुरंत आयुष्मान भारत कार्ड उपलब्ध कराया गया, जिससे अब वे पाँच लाख तक का मुफ्त इलाज प्राप्त कर सकेंगे। आगामी शिविर 9 जुलाई बुधवार को ब्लॉक किशनगंज की ग्राम पंचायत खांखरा, खण्डेला, रामपुरिया टोडिया, ब्लॉक अटरु की ग्राम पंचायत बमोरी, ब्लॉक मांगरोल की ग्राम पंचायत उदपुरिया, छतरपुरा, ब्लॉक छीपाबडौड़ की ग्राम पंयायत बंजारी, कलमोदिया, ब्लॉक बारां की ग्राम पंचायत लिसाडिया, बराना, ब्लॉक शाहाबाद की ग्राम पंचायत सनवाड़ा, बैहटा व खुशियारा में शिविर आयोजित किए जाएंगे। एडीएम सिंह ने सभी पात्र जनजातीय परिवारों से आग्रह किया है कि वे इन शिविरों में भाग लें और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर स्वयं को एवं अपने परिवार को सशक्त बनाए, ताकि कोई भी हितग्राही लाभ से वंचित न रहे।
बारां: जनजातीय क्षेत्र में शिविरों के माध्यम से मिला पोषाहार और आयुष्मान कार्ड का लाभ
ram


