चाईनीज मांझे एवं धातु मिश्रित मांझे का विक्रय एवं उपयोग पर प्रतिबंध

ram

बून्दी। अवैध चाईनीज मांझे एवं धातु मिश्रित मांझे के प्रयोग से आमजन एवं पक्षियों को होने वाली गंभीर क्षति के मद्देनजर जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला कलक्टर ने पर्यावरण संरक्षण अधिनियम, 1986 के प्रावधानों एवं भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिले में चाईनीज मांझे एवं धातु मिश्रित मांझे के विक्रय एवं उपयोग को निषेधाज्ञा जारी कर प्रतिबंधित किया हुआ है।
जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला कलक्टर अक्षय गोदारा निर्देशानुसार निषेधाज्ञा आदेश 31 जनवरी तक प्रभावी है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि चाईनीज मांझे एवं धातु मिश्रित मांझे का विक्रय एवं उपयोग के प्रतिबंधों की अवहेलना करने पर कड़ी कार्यवाही होगी। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि प्रतिबंधात्मकों आदेशों की कडाई से पालना सुनिश्चित कराई जावे। निषेधाज्ञा के दौरान सुबह 6 बजे से 8 बजे तक एवं सांय 5 बजे से 7 बजे तक की अवधि के मध्य पतंग उड़ाया जाना प्रतिबन्धित होगा।
आदेशों की अवहेलना पर होगी कड़ी कार्यवाही
निषेधाज्ञा के दौरान कोई भी व्यक्ति प्लास्टिक अथवा अन्य सिंथेटिक धागे से बने मांझे,चाईनीज मांझे, हानिकारक जहरीले पदार्थों जैसे लोहा पाउडर, ग्लास पाउडर आदि से बने मांझे का निर्माण, भंडारण, परिवहन, विक्रय एवं उपयोग नहीं किया जा सकेगा। आदेश की अवहेलना करने पर संबंधित व्यक्ति के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 223 के तहत अभियोजन की कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *