बालोतरा। आगामी पल्स पोलियो अभियान के प्रभावी संचालन को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सा अधिकारियो की एक महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ वी आर चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई । बैठक का उद्देश्य जिले में पल्स पोलियो अभियान को शत-प्रतिशत सफल बनाना, टीमों का प्रशिक्षण करना और माइक्रोप्लान की अंतिम समीक्षा करना है।
बैठक के दौरान आरसीएचओ डॉ ताराचंद ने बताया कि पोलियो बूथों की स्थापना, दवाओं की उपलब्धता, टीमों की तैनाती, घर-घर जाकर छूटे हुए बच्चों को चिन्हित करने, रिपोर्टिंग प्रणाली और अभियान दिवस के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं की पूर्ण तैयारी की जाए।
ड्ब्लूएचसो एसएमओ डॉ पंकज सुथार ने कहा कि 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाना सुनिश्चित करना विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए जिले भर में सैकड़ों पोलियो बूथ स्थापित किए जाएंगे तथा मोबाइल टीमों को दूरस्थ एवं रेगिस्तानी क्षेत्रों में भेजा जाएगा।
एएनएम, आशा व कार्यकर्ताओं को अभियान के दौरान समय पर रिपोर्टिंग, समुदाय में जागरूकता फैलाने और हर घर तक पहुंच बनाने के निर्देश दिए जाएंगे।
जिला कार्यकम अधिकारी विजय सिंह ने बताया कि इस कार्यशाला के माध्यम से सभी कार्यकर्ताओं को अद्यतन दिशा-निर्देश एवं जिम्मेदारियाँ स्पष्ट रूप से बताई गई, ताकि 23 नवंबर से शुरू होने वाला अभियान पूरी तरह सुचारू और प्रभावी रूप से संचालित हो सके।
उक्त कार्यशाला में अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संदीप कुमार देवात, समस्त पीएमओ, समस्त बीसीएमओ, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, बीपीएम,बीएनओ व डब्लूएचओ के कमलेश चौधरी उपस्थित रहे।

बालोतरा : पल्स पोलियो अभियान के सफल संचालन हेतु चिकित्सा अधिकारियों की कार्यशाला का आयोजन
ram


