बैरवा समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति की बैठक कल

ram

टोंक। टोंक जिला बैरवा समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति एवं बैरवा समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति टोंक के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित बैठक आयोजित की जायेगी। महामंत्री जगदीश लाल बैरवा महामंत्री एवं कार्यालय मंत्री रामकिशोर बैरवा गोपालपुरा ने बताया कि बैरवा समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन 23 मई पीपल पूर्णिमा को पक्का बंधा कृषि फार्म मेहगांव टोंक के सफल आयोजन हेतु समाज की आम बैठक अन्नपूर्णा गणेश मंदिर के पास बैरवा समाज शंकर भगवान की बगीची पर 21 अप्रैल रविवार को प्रात: 11 बजे समिति अध्यक्ष रतन लाल महाराज बोरखण्डी खुर्द की अध्यक्षता में आयोजित की जायेगी, जिसमें सम्मेलन को सफल बनाने के लिए अब तक के कार्यों की समीक्षा की जाएगी तथा बस स्टैंड के पास बम्बोर रोड़ पर अस्थाई कार्यालय का उद्घाटन किया जाएगा एवं गणेश निमंत्रण के बारे में विचार विमर्श किया जाएगा। समाज के भूखंण्ड पर नींव निर्माण कार्य की समीक्षा भी की जाएगी। उन्होने बताया कि सभी समाज बंधुओं से आग्रह किया है कि सम्मेलन को सफल बनाने के लिए बैठक में अधिक से अधिक संख्या आये। विवाह योग्य जोड़ों का पंजीयन चालू है, जो समाज बंधु अपने बालकों का सम्मेलन में विवाह करना चाहते हैं अपना पंजीयन करवायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *