बाबा बलदेव दास महाराज का मेला कुश्ती दंगल और विशाल भंडारे का आयोजन हुआ

ram

टपूकड़ा क्षेत्र के गांव राबड़का में बाबा बलदेव दास महाराज का मेला आयोजित हुआ। इस दौरान कुश्ती दंगल और विशाल भण्डारे का भी आयोजन हुआ। मेले के दौरान आसपास के क्षेत्र के हजारों लोगों ने मेला में पहुंचकर बाबा के दर्शन कीये और प्रसाद चढ़ाकर मनौती मांगी। मेले में दिनभर लोगों का हुजूम उमड़ता रहा। देर शाम 5:00 बजे कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया जिसमें 51000 का आखिरी कामडा रहा। पूर्व सरपंच नरेन्द्र यादव ने बताया की बाबा बलदेव दास महाराज का मेला हर छः महीने में लगता है। आस पास के गांवों से श्रदालु की बाबा के प्रति अटूट आस्था है। मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते है बाबा से अपनी मनौती मागते है। बाबा उनकी मनो कामना पुुुरी करते है। शुक्रवार रात मेले के अवसर गायक कलाकारो ने बाबा का गुणगान किया। हवन यज्ञ के बाद थड़ा गांव के ग्रामीणों के द्वारा दिन भर विशाल भण्डारे का अयोजन किया गया। भण्डारे में हाजरो श्रदालुओ ने प्रसाद ग्रहण किया। शाम 5 बजे कुश्ती दंगल का अयोजन हुआ , कुश्ती दंगल में दूसरे राज्यों के साथ साथ दूर दराज से पहलवान आते है। छोटी बड़ी सभी तरह की कुश्ती प्रतियोगिता करवाई जाती है। शाम 5:00 बजे शुरू हुआ कुश्ती दंगल में आखरी कामडा 51 हजार हुआ।आखरी कामडा की कुस्ती एडवोकेट वीरानारायण यादव के द्वारा करवाई गई।दिनेश पहलवान और रजत पहलवान के बीच मुकाबला हुआ। आखरी कामडा बराबरी का छूटा। इस दौरान जगदीश यादव,रूपचंद यादव, संवत सिंह यादव, महेंद्र सिंह यादव, कैप्टन दयाराम यादव, मा. छीतरमल यादव,पूर्व सरपंच सत्यप्रकाश यादव सहित बाबा बलदेव दास विकाश समिति एवं समस्त ग्रामवासी रबडाका रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *