बिग बॉस 18 को शुरू हुए ज्यादा दिन नहीं हुए हैं और अभी से घर के सदस्य एक-दूसरे पर हाथ उठाने को उतारू हो गए हैं। ताजा मामला हाल ही में हुए एक टास्क के दौरान सामने आया, जब अविनाश मिश्रा और चुम दारंग के बीच हाथापाई हो गयी। इसके बाद घरवालों ने मिश्रा को घर से बेदखल करने का फैसला किया। जैसा कि नए प्रोमो में देखा जा सकता ही घरवालों के फैसले का समर्थन करते हुए बिग बॉस ने अविनाश को घर से जाने के लिए कहा। बिग बॉस ने घरवालों को एक विशेष कार्य देते हुए कहा कि घर के सभी सदस्यों को इस हफ्ते का राशन तभी मिलेगा जब उनमें से दो सदस्य या तो जेल जायेंगे या कोई एक घर से निकल जाएगा। इस टास्क को लेकर घरवालों के बीच बातचीत हुई, जिसमें अविनाश मिश्रा को जेल भेजने पर सहमति बनी। इस बात पर घरवालों और अविनाश के बीच बहस हो गयी।इस दौरान चुम दारंग ने उन्हें साला कह दिया। इस बात पर अविनाश गुस्सा हो गए और चुम दारंग के साथ हाथपाई करने की कोशिश करने लगे। इसको देखकर घरवालों ने अविनाश को घर ने बेघर करने की पेशकश की, जिसे बिग बॉस ने स्वीकार कर लिया। प्रोमो के अंत में, अविनाश को घर से बाहर जाते दिखाया गया है। लेकिन वो सच में घर से एलिमिनेट हुए हैं इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है।

चुम दारंग के साथ हुई हाथपाई के बाद घर से निकाले गए अविनाश मिश्रा , कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं, क्या वापस आएंगे?
ram