जयपुर। एनडीए की नई सरकार में राजस्थान के 4 सांसदों का मंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। इनमें बीकानेर सांसद अर्जुनराम मेघवाल, अजमेर से भागीरथ चौधरी, जोधपुर से गजेंद्र सिंह शेखावत और अलवर से भूपेंद्र यादव का नाम है।
भागीरथ चौधरी पहली बार मंत्री बनेंगे। इन चार चेहरों के अलावा राजस्थान से पांचवां चेहरा अश्विनी वैष्णव का है। वैष्णव ओडिशा से राज्यसभा सांसद हैं और मोदी के दूसरे कार्यकाल में भी मंत्री रहे हैं। वे मूलरूप से जोधपुर के रहने वाले हैं।