जयपुर। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने राज्य की भाजपा सरकार पर पंचायतीराज और नगरीय निकाय चुनाव जानबूझकर नहीं कराने का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि “डेढ़ साल बनाम पांच साल” का नारा देने वाली भाजपा सरकार आज ऐसी स्थिति में है कि वह संवैधानिक प्रावधानों का भी पालन नहीं कर पा रही है। गहलोत के इस बयान से राज्य की सियासत में हलचल तेज हो गई है। अपने बयान में गहलोत ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 243-ई में यह स्पष्ट रूप से लिखा है कि पंचायतीराज के चुनाव हर 5 वर्ष में करवाए जाने चाहिए। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के दो महत्वपूर्ण फैसलों का भी उल्लेख किया। इनमें ‘गोवा सरकार बनाम फौजिया इम्तियाज़ शेख तथा अन्य’ और ‘पंजाब राज्य निर्वाचन आयोग बनाम पंजाब सरकार’ केस शामिल हैं, जिनमें शीर्ष अदालत ने यह आदेश दिया था कि हर हाल में पंचायतीराज चुनाव पांच साल में होने चाहिए।
गहलोत ने इन कानूनी और संवैधानिक प्रावधानों का हवाला देते हुए भाजपा सरकार को कठघरे में खड़ा किया। गहलोत का आरोप है कि भाजपा सरकार हार के डर से इन सभी संवैधानिक प्रावधानों का उल्लंघन कर रही है।
अशोक गहलोत का बीजेपी पर हमला : हार के डर से पंचायतीराज चुनाव नहीं करवा रही सरकार
ram


