पूर्व छात्र सेवा समिति बकानी का वार्षिक उत्सव कार्यक्रम हुआ आयोजित

ram

झालावाड़। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बकानी में गुरूवार को जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ के मुख्य आतिथ्य में पूर्व छात्र सेवा समिति बकानी का वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि इस विद्यालय से पढ़कर कई विद्यार्थी राजकीय सेवा में उच्च पदों पर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सन् 2013 से गठित पूर्व छात्र सेवा समिति द्वारा इस विद्यालय के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए गए हैं। उन्होंने समिति के सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
इस दौरान जिला कलक्टर ने उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों से कहा कि जिले में बच्चों को नशे एवं मोबाइल की लत छुड़ाने के लिए ‘‘बचपन बचाओ – नशा और मोबाइल की लत छुड़ाओ’’ अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में बच्चों में मोबाइल की लत से उनका भविष्य अंधकार में जा रहा है। बच्चे पढ़ाई व खेलकूद छोड़कर मोबाइल की ओर आर्कषित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि माता-पिता बच्चों को कम से कम मोबाइल का उपयोग करने दें साथ ही स्वयं भी इसका कम से कम उपयोग करें।
उन्होंने बच्चों को नशे के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी देते हुए कहा कि नशा व्यक्ति के साथ-साथ उसके पूरे परिवार का नाश कर देता है, इसलिए कभी नशे को न अपनाएं और अपने परिवार में नशा करने वालों को भी इसे छोड़ने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने छात्र-छात्राओं से अच्छी शिक्षा ग्रहण कर अपने क्षेत्र, जिले एवं राज्य का नाम रोशन करने की बात कही।
कार्यक्रम के दौरान जिला कलक्टर द्वारा विद्यालय परिसर में पूर्व छात्र सेवा समिति के सहयोग से बनाए गए रंगमंच का लोकार्पण भी किया गया। साथ ही जिला कलक्टर द्वारा विभिन्न कक्षाओं एवं संकाय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को पूर्व छात्र सेवा समिति बकानी के माध्यम से छात्रवृत्ति एवं प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शम्भुदयाल मीणा, उपखण्ड अधिकारी झालावाड़ अभिषेक चारण, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक हेमराज पारेता, तहसीलदार गजेन्द्र कुमार, विद्यालय के प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार शर्मा सहित ग्रामीणजन एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *