राजश्री कॉलेज ऑफ नर्सिग अमरपुरा शाहपुरा का वार्षिक उत्सव व सम्मान समारोह आयोजित

ram

शाहपुरा – राजश्री कॉलेज ऑफ नर्सिग अमरपुरा शाहपुरा का शहर में स्थित सरबति पैलेस होटल में कॉलेज का वार्षिक उत्सव व मेधावी छात्र – छात्राओं सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि डाँ॰ रजनीश शर्मा, डाँ॰ प्रदीप शर्मा विशिष्ट अतिथि गोविन्द पारीक, डाँ॰ राजेंद्र प्रसाद चौधरी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के निदेशक दिलीप कुमार पारीक ने की। मुख्य अतिथि ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान कॉलेज के छात्र – छात्राओं ने स्वागत गान से सभी अतिथियों का स्वागत किया। इसके अलावा राजस्थानी गीत, बॉलीवुड गीतों पर जमकर डाँसकर मनोरंजन किया। अतिथियों ने कॉलेज के मेधावी छात्र- छात्राओं को प्रतीक चिन्ह व पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस दौरान मुख्य अतिथि डाँ॰ रजनीश शर्मा व विशिष्ट डाँ॰ राजेंद्र प्रसाद चौधरी ने कहा कि राजश्री कॉलेज ऑफ नर्सिग अमरपुरा शाहपुरा का पहला नर्सिग कॉलेज है जिसने बहुत कम समय में ही बेहतरीन रिजल्ट देकर अपनी अलग पहचान बनाई है। विशिष्ट अतिथि गोविन्द पारीक ने कहा कि मेधावी छात्र- छात्राओं का सम्मान करने से उनका हौंसला बढ़ता है। ऐसे आयोजन करने से प्रतिभाओं को आगे आने मौका मिलता है। कॉलेज के निदेशक दिलीप कुमार पारीक ने सभी अतिथियों का स्वागत कर उनका आभार व्यक्त किया। कॉलेज के चेयरमैन सूरजमल जाट व प्राचार्य नरेश कुमार वर्मा ने कहा कि छात्र- छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए हर साल कॉलेज में खेलकूद प्रतियोगिता और वार्षिक उत्सव जैसे कार्यक्रम आयोजित करवाते है। उन्होंने कहा कि नर्सिग शिक्षा में कॉलेज नित नये आयाम स्थापित कर रहा है जिससे ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं को अब उनके घर के पास ही शिक्षा मिल रही है। कार्यक्रम के अन्त में सामूहिक भोज का आयोजन किया गया। अवसर पर कॉलेज स्टाफ दिनेश मीणा, अभिषेक सैनी, मोहन लाल छीपा, अभिषेक बंगाली, किरण कुमारी, कालूराम सहित सैकड़ो व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *