फलोदी। वेद भवन में रविवार को अमृतवाणी सत्संग मंडल (वेद भवन) के सानिध्य में आयोजित नियमित सत्संग गणेश वंदना भेरूलाल जिनगर और गुरु वंदना किशन प्यारी कल्ला के भजनों से प्रारंभ हुआ। इसके बाद नंदोत्सव की शुरुआत कृष्ण भजनों से हुई, जिनमें मुकेश पुरुषोत्तम थानवी, जिनेश हुडिया, राजू पुरोहित, चंपालाल गुचीया, श्यामा सारस्वत, बाड़मेर से आई भगवती देवी, पिंकी, रीतिका शर्मा और मीनाक्षी परिहार के मधुर भजनों ने वातावरण को गोकुल धाम में बदल दिया।भजनों पर कई भक्त भाव विभोर होकर नाचते रहे। कार्यक्रम में राम व कृष्ण दरबार सजाए गए ओर शनिवार रात तक वेद भवन में कृष्ण जन्मोत्सव भी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में शहर के अनेक गणमान्य उपस्थित रहे। फलोदी के डिप्टी एसपी बृजराज चारण भी पहुंचे जिनका स्वागत उपर्णा व रामनाम का पेंच पहनाकर किया गया। उन्होंने मंडल परिवार को शुभकामनाएं दी। संपूर्ण कार्यक्रम की व्यवस्था में हस्तीमल सुथार का सहयोग उल्लेखनीय रहा।

फलोदी वेद भवन में अमृतवाणी सत्संग व नंदोत्सव धूमधाम से सम्पन्न
ram