अमित शाह आज जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड व एमपी में भरेंगे हुंकार, जेपी नड्डा तमिलनाडु में करेंगे रोड शो

ram

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर सभी पार्टियों के बड़े नेता अपने-अपने उम्मीदवारों के पक्ष में रैली कर रहे हैं। इसी क्रम में आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में रोड शो कर भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे। दरअसल, एनडीए- 400 पार के नारे के साथ चुनावी मैदान में उतरी भाजपा इस बार मध्य प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करने की पुरजोर कोशिश कर रही है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए कांग्रेस के कब्जे वाले राज्य की एकमात्र सीट छिंदवाड़ा को जीतने के मिशन में पार्टी के आला नेता जोर-शोर से जुटे हैं। छिंदवाड़ा से वर्तमान सांसद एवं कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं।

अमित शाह करेंगे रोड शो
अमित शाह मंगलवार सुबह 10:45 बजे जम्मू में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह उत्तराखंड में दोपहर 2:15 बजे गढ़वाल के कोटद्वार में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह मध्य प्रदेश पहुंचकर शाम 6 बजे छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में फव्वारा चौक से बड़ी माता मंदिर तक रोड शो करेंगे।

तमिलनाडु में रहेंगे बीजेपी अध्यक्ष
वहीं भाजपा के राष्ट्रीय जेपी नड्डा मंगलवार को तमिलनाडु में धुंआधार रोड शो करते नजर आएंगे। नड्डा सुबह 10:30 बजे तमिलनाडु के रामनाथपुरम जिले में, दोपहर 1 बजे तेनकासी जिले और शाम को 4:10 बजे पेरम्बलुर जिले में रोड शो कर तमिलनाडु की जनता से अपने उम्मीदवारों के लिए समर्थन की अपील करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *