अलवर: नेता प्रतिपक्ष जूली ने ग्रामीण विधानसभा के बहादुरपुर में लगाया जनता दरबार, भाजपा राज में त्रस्त लोगों ने बताई समस्याएं

ram

अलवर। नेता प्रतिपक्ष एवं अलवर ग्रामीण विधायक टीकाराम जूली ने बहादुरपुर नगर पालिका में जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याओं का सुना। उन्होंने बताया कि भाजपा राज में त्रस्त बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे, जिनमें से कुछ समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण होने से परिवादियों के चेहरे खिले नजर आए। जूली ने नगर पालिका में व्याप्त अव्यवस्थाओं को एक माह में सही कराने, टूटी सड़कों को प्राथमिकता से शीघ्र मरम्मत कराने तथा नरेगा मजदूरों को समय पर भुगतान के लिए अधिशाषी अभियंता को निर्देशित किया। उन्होंने दो दर्जन से अधिक राशन कार्ड धारकों का मौके पर ही निस्तारण करवाया। जूली ने कहा कि प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार आमजन को राहत देने में हर मोर्चे पर असफल साबित हो रही है,जिसको बेनकाब करने में कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता एकजुट होकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि जीएसटी नाम से पहले केंद्र की मोदी सरकार ने जनता की जेब पर डाका डाला और अब बचत उत्सव के नाम पर राजनीतिक लाभ लेने के लिए प्रयास कर रहे हैं। जूली ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का आवाहन करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार आमजन को किसी भी क्षेत्र में राहत देने में असफल साबित हुई है। जूली मंगलवार को अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के गुर्जर सामुदायिक भवन भजेडा,बदलू गुर्जर की ढाणी एवं बहादुरपुर में स्थानीय कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह बेपटरी हो गई है लेकिन राजस्थान की प्रदेश सरकार को कानून व्यवस्था चौपट होने से पीड़ित लोगों के प्रति संवेदना तक नहीं है।उन्होंने कहा कि राहुल गांधी द्वारा वोट चोरी के आरोप लगाने के बाद चुनाव आयोग ने इन शिकायतों को गंभीरता से लेने के बजाय लीपापोती कर इति कर ली लेकिन कांग्रेस का कार्यकर्ता चुपचाप नहीं बैठेगा और देश भर में हो रही लोकतंत्र की इस हत्या का माकूल जवाब देगा।

*जूली का आरोप राज्य सरकार ने जीएसटी का किया राजनीतिकरण अधिकारी और कर्मचारियों को सड़कों पर उतारा*
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि जीएसटी नाम पर पहले जनता की जेब पर डाका डाला गया और अब बचत उत्सव के नाम पर राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने जीएसटी विभाग का राजनीतिकरण कर अधिकारियों और कर्मचारियों को सड़कों पर उतारकर कोरी वाहवाही लूटने का प्रयास किया है।

*जूली ने कार्यकर्ताओं को कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का दिया मंत्र*
नेता प्रतिपक्ष एवं अलवर ग्रामीण विधायक जूली ने अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के भजेडा,बदलू गुर्जर की ढाणी एवं बहादुरपुर में स्थानीय कार्यकर्ता सम्मेलन में कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का कार्यकर्ताओं को मंत्र दिया। उन्होंने कहा कि संगठन ही किसी भी पार्टी की असली ताकत है और संगठन का अस्तित्व कार्यकर्ताओं से है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता अनुशासन त्याग और निष्ठा से पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत रहते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक संगठन नहीं बल्कि कठिन दौर में लोकतंत्र की रक्षा करने वाला एक संगठन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *