देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल इलेजिब्लिटी कम एंट्रेंस एग्जाम (नीट) यूजी 2025 का परिणाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से जारी कर दिया गया। परिणामों में एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड के स्टूडेंट्स ने श्रेष्ठता साबित की है। एलन सीकर के सेंटर हैड सुरेन्द्र सहारण ने बताया कि परिणामों में एलन सीकर के क्लासरूम स्टूडेंट्स ने सराहनीय प्रदर्शन किया है। एलन सीकर के स्टूडेंट तनय ने ऑल इंडिया रैंक 13 एवं ओबीसी कैटेगिरी में एआईआर 1 हासिल की है। इसी प्रकार हर्ष तिलोटिया ने एआईआर 30, नव्या झाझड़िया ने एआईआर 223, नवनीत ने एआईआर 246, रचित ने एआईआर 277, देराज ने एआईआर 285, मानव ने एआईआर 322, दीपक कुमार ने एआईआर 402 एवं रजत ने एआईआर 485 हासिल कर इतिहास रचा। सहारण ने बताया कि इससे पूर्व शेखावाटी की प्राचिता ने नीट 2024 में पूरे में से पूरे 720 अंक हासिल कर देश में प्रथम स्थान हासिल किया था। इससे पूर्व यह उपलब्धि 710 अंको के साथ एलन सीकर के छात्र जतिन सहारण के नाम थी जो उसने नीट-2023 में प्राप्त किये थे। एलन सीकर ने अपनी स्थापना से ही नीट व जेईई दोनो पराीक्षाओं में अभूतपूर्व परिणाम दिए हैं। पिछले 13 परिणामो में एलन सीकर ने 11 सीकर टॉपर दिए हैं जो कि एलन सीकर की श्रेष्ठता सिद्ध करती है।
नेशनल रिजल्ट्स में एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के सीईओ नितिन कुकरेजा ने बताया परिणामों में एलन के क्लासरूम कोर्स के स्टूडेंट मृणाल झा ने आल इंडिया रैंक-04 प्राप्त की है। इसके साथ ही टॉप-10 में चार स्टूडेंट्स ने स्थान प्राप्त किया है, इसमें केशव मित्तल ने आल इंडिया रैंक 07, भव्य चिराग झा ने आल इंडिया रैंक 08 प्राप्त की, ये तीनों एलन के क्लासरूम स्टूडेंट हैं तथा आरव अग्रवाल ने आल इंडिया रैंक 10 प्राप्त की है जो कि दूरस्थ शिक्षा से एलन से जुड़े हैं। एलन के निदेशक डॉ. गोविन्द माहेश्वरी, राजेश माहेश्वरी, डॉ.नवीन माहेश्वरी व डॉ. बृजेश माहेश्वरी ने सभी सफल स्टूडेंट्स व उनके अभिभावकों को बधाई दी है। सीईओ नितिन कुकरेजा ने बताया कि उन्होंने बताया कि गुणवत्ता के साथ-साथ संख्या की दृष्टि से भी एलन के परिणाम बेहतर रहे हैं। परिणाम देखे जाने तक बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स ऐसे सामने आ रहे हैं, जिनका प्रवेश गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के लिए सुनिश्चित माना जा रहा है।
उन्हांने कहा कि एलन श्रेष्ठता में विश्वास रखता है। श्रेष्ठ माहौल, श्रेष्ठ फैकल्टीज और श्रेष्ठ स्टूडेंट्स के साथ ही एलन श्रेष्ठ परिणाम दे रहा है। मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम्स में गत 16 वर्षों में एलन के 13 क्लासरूम स्टूडेंट्स ने आल इंडिया रैंक-1 हासिल की है। वर्ष 2024 के परिणामों के बाद चिकित्सा शिक्षा के लिए देश के श्रेष्ठ संस्थान माने जाने वाले एम्स इंस्टीट्यूट्स में प्रवेश लेने वाला हर चौथा स्टूडेंट एलन से था। इसके साथ ही गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेजों में 10450 से अधिक स्टूडेंट्स चयनित हुए थे। इस वर्ष भी अच्छे परिणामों की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि एलन रिजल्ट्स की ऑथेटिंसिटी में भी विश्वास रखता है और इसे बरकरार रखने के लिए अपने रिजल्ट्स को देश की बड़ी ऑडिट फर्म ई-वाई इंडिया से वैलिडेट करवाया है। उल्लेखनीय है कि जेईई-एडवांस्ड-2025 के परिणामों में एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के क्लासरूम स्टूडेंट राजित गुप्ता ने आल इंडिया टॉप किया। टॉप-10 में 4 और टॉप-100 में 46 स्टूडेंट्स एलन से रहे।



