धौलपुर। सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, अधीनस्थ कार्यालयों के अधिकारी ई-फाइल की स्थिति देखें और लंबित फाइलों का शीघ्र निस्तारण करें, औसत फाईल निस्तारण समय को भी कम करें। संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने बुधवार को विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर उनको इस संबंध में दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यालयों में भौतिक फाइल के स्थान पर ई-फाईल से अधिकतम कार्य किये जायें।
उन्होंने जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग को गर्मी के मौसम को देखते हुए पेयजल आपूर्ति की तैयारियां दुरुस्त रखने एवं आमजन की पेयजल संबंधित विभिन्न शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि खराब हैंडपम्प, नलकूप इत्यादि की मरम्मत करायें एवं जल अभावग्रस्त इलाकों में पानी के टैंकरों के जरिये भी पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाये।
उन्होंने पाइप लीकेज को दुरुस्त कर व्यर्थ बह रहे पेयजल को रोकने तथा अवैध नल कनेक्शन को काटने की कार्यवाही की जाये। उन्होंने अधिकारियां को नियमित रूप से कॉलोनियां में जाकर पेयजल आपूर्ति के संबंध में मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्युत विभाग को गर्मी के मौसम को देखते हुए विद्युत आपूर्ति एवं सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक तैयारियां करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि विद्युत लाइनों के ढीले तारों को कसा जाये एवं नियमित रख-रखाव कार्य किये जायें और अवैध रूप से विद्युत का उपयोग करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाये।
उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को मौसमी बीमारियों के संबंध में चिकित्सा संस्थानो पर आवश्यक दवा आदि की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने लू ताप घात के लिए भी चिकित्सा संस्थानों पर पर्याप्त दवा, ओआरएस, आदि के इंतजाम रखने को कहा। उन्होंने सभी विभागों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से आमजन की शिकायतों का निस्तारण करने हेतु निर्देश दिए। उन्होंने जनसुनवाई के लिए समय निर्धारित करने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने सम्पर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों एवं जन अभाव अभियोग के प्रकरणों का निस्तारण करने हेतु सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया। इस दौरान जिला कलक्टर निधि बी टी ने दिये गये निर्देशों के अनुरूप लंबित कार्यो को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए, साथ ही सभी विभागीय अधिकारियों को फील्ड में नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ब्रह्मलाल जाट, सीईओ जिला परिषद सुदर्शन सिंह तौमर, उपखण्ड अधिकारी साधना शर्मा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।