अजमेर । विकसित और शिक्षित समाज के निर्माण में शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है । भावी पीढ़ी के विकास के लिए शिक्षको को कड़ी मेहनत एवं समर्पण होना चाहिए । उक्त उदगार संभागीय अध्यक्ष लायन हरीश गर्ग ने लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा गंज स्थित राजकीय श्री संस्कृत उपाध्याय विद्यालय में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में कहे । डिस्ट्रिक्ट चीफ मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि प्रांतीय कार्यक्रम आओ खुशियां बांटे के तहत प्रांतपाल लायन रामकिशोर गर्ग के निर्देशानुसार सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन के जन्मदिवस पर श्रेष्ठ शिक्षकों का सम्मान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम संयोजक लायन राजेश बोहरा ने बताया कि इस अवसर पर शिक्षकों को माला, दुपट्टा पहनाकर श्रीफल, प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर महिला सशक्तिकरण की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी ने भी विचार रखे । मंच संचालन लायन नरेश ऐरन ने किया । इससे पूर्व अतिथियों ने राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रजवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की । इस अवसर पर अनिल पराशर, मनु माहेश्वरी, अखिलेश जोशी सहित शाला स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित थे । ये शिक्षक हुए सम्मानित शशिकांत शर्मा, रामचरण, राजेंद्र शर्मा, नीतू सिंह, अमरचंद जाट।

अजमेर : शिक्षित समाज के निर्माण में शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका – गर्ग, शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित
ram