अजमेर : दिगंबर जैन समाज ने हर्षोल्लास के साथ बनाई रोठ तीज

ram

अजमेर। दिगम्बर जैन समाज मंगलवार को भाद्रपद शुक्ल पक्ष की तीज के अवसर पर रोठ तीज का धार्मिक त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस दिन घरों में रोठ बनाए जाते हैं और रिश्तेदारों व मित्रों को घरों में बुलाकर रोठ की दावत दी जाती है। रोठ के साथ मुख्य रूप से तुरई की सब्जी बनाई जाती है। जैन सोशल ग्रुप के सचिव राजेश बोहरा ने बताया कि जैन धर्म की मान्यता के अनुसार इसे त्रिलोक तीज व्रत भी कहा जाता है। इस दिन त्रिकाल चौबीसी की पूजा की जाती है। महिलाएं व्रत रखकर इस त्यौहार को मनाती हैं।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से भी बनी पारिवारिक सहभागिता पर्व ने बढ़ाया आत्म्यता और सांस्कृतिक एकता का भाव – जैन सोशल ग्रुप की मेंबर रीना बोहरा ने बताया कि इस पर्व की सबसे बड़ी विशेषता यही है कि परिवार का हर सदस्य चाहे वह दूर शहरों या विदेश में क्यों ना हो इस अवसर पर मन से अपने घर से जुड़ जाता है । आधुनिक तकनीक के साथ आज भी इसकी आत्मा जीवित है क्योंकि जिनके बच्चे बड़े शहरों में है उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस आयोजन से जोड़ा जाता है । वैशालीनगर स्थित पार्श्वनाथ कॉलोनी में भी रोठ तीज मनाई गई । इस अवसर पर भाजपा शहर अध्यक्ष रमेश सोनी, महामंत्री राजेश शर्मा, लायंस क्लब के लायन राजेंद्र आभा गांधी, गिर्राज आशा बंसल, रजनीश उर्मिला भंडारी, दीपक प्रियंका अग्रवाल, हेमंत रेणु तायल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *