टोंक। कृषि विभाग द्वारा किसानों को जिले में उच्च गुणवत्ता के कृषि आदानों उपलब्ध कराने को लेकर बुधवार को खरीफ मौसम पूर्व सघन गुण नियन्त्रण अभियान प्रारम्भ हुआ, जो 30 जून तक जारी रहेगा। इसी क्रम में बुधवार को कृषि अधिकरियों ने कृषि आदान विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों एवं गोदामों का निरीक्षण किया। सहायक निदेशक रामपाल शर्मा एवं कृषि अधिकारी कजोड़ मल गुर्जर द्वारा विक्रेताओं के प्रतिष्ठान के वैध अनुज्ञापत्रों की जांच, गोदाम का अनुज्ञापत्र में सम्मिलित होना, विक्रय परिसर पर मूल्य सूची एवं स्टॉक स्थिति का दृश्य स्थान पर प्रदर्शन, स्टॉक रजिस्टर निर्धारित प्रपत्र में संधारण एवं अनुज्ञापत्र प्राधिकारी या अधिसूचित प्राधिकारी द्वारा प्रमाणित होना, स्टॉक रजिस्टर नवीनतम तिथि तक संधारण, स्टॉक रजिस्टर का बैलेन्स परिसर में उपलब्ध माल समान होना, स्टॉक रजिस्टर एवं कय बिलों का मिलान, आदान विकय की बिल बुक निर्धारित प्रपत्र में संधारण की जांच की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये। संयुक्त निदेशक वीरेन्द्र सिंह सोलंकी ने बताया कि किसान कृषि आदान विक्रेता से पक्का बिल अवश्य लेवे, पर त्वरित कार्यवाही की जायेगी। दुकानदारों को अवधिपार, क्षतिग्रस्त एवं अमानक बीज, उर्वरक व पौध संरक्षण रसायन विक्रय परिसर पर रखना एवं बेचना दण्डनीय अपराध है। वर्तमान में जिले मे सभी इन्सपेक्टर खाद बीज की दुकानों एवं गोदामों का सघन निरीक्षण जारी है।

कृषि अधिकारियों ने किया कृषि आदान प्रतिष्ठानों का निरीक्षण
ram