Neeraj Chopra Olympic के बाद अगस्त में अब इस टूर्नामेंट में खेलते आएंगे नजर, खुद दी जानकारी

ram

भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा पेरिस ओलंपिक 2024 में सिल्वर मेडल हासिल कर चुके है। नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक प्रतियोगिता में मैन्स जैवलिन थ्रो में सिल्वर मेडल जीता। नीरज चोपड़ा को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। नीरज चोपड़ा अब एक बार फिर से मैदान पर दिखने वाले है।
इस बार नीरज चोपड़ा किस टूर्नामेंट पर खेलेंगे इसकी जानकारी खुद उन्होंने दी है। नीरज चोपड़ा अब लुसाने डायमंड लीग में खेलते दिखेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘अब मैं अगले दो या तीन प्रतियोगिताओं में अपना 100 प्रतिशत दूंगा और देखूंगा कि क्या होता है। इस दौरान मैं अपनी खामियों को सुधारने पर काम करूंगा।’’ नीरज लंबे समय से कमर की चोट से परेशान हैं लेकिन वह अपने खेल को जारी रखते हुए डायमंड लीग मीट में भाग लेंगे।

वह 22 अगस्त को होने वाले डायमंड लीग में प्रतिस्पर्धा करेंगे और फिर ब्रुसेल्स में 13-14 सितंबर को डायमंड लीग फाइनल में भाग लेने के बाद चिकित्सकों से परामर्श लेंगे। आठ अगस्त को ओलंपिक फाइनल के बाद कुछ दिनों की व्यस्तता के बाद नीरज ने स्विट्जरलैंड में अभ्यास शुरू कर दिया है और चोट के बावजूद सत्र को शानदार ढंग से समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें अपने खेल में थोड़ी तकनीकी बदलाव करने की जरूरत है। इस 26 साल के खिलाड़ी ने कहा, ‘‘जब मैं भाले के साथ दौड़ता हूं तो क्रॉस स्टेप लेने पर कमर पर भी काफी दबाव पड़ता है। लेकिन अभी मैं अपनी तकनीक में बदलाव नहीं कर पा रहा हूं। इसके अलावा मेरी भाले की लाइन भी सही नहीं थी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पेरिस में आर्क स्पीड अच्छी थी लेकिन लाइन सही नहीं हो पा रही थी, अगर यह सीधी होती तो मैं इससे दो तीन मीटर दूर निकल सकता था। मैंने एक बार भी नहीं सोचा कि अरशद के थ्रो से बेहतर नहीं किया जा सकता। मेरा दिमाग तैयार था लेकिन शरीर साथ नहीं दे रहा था।’’ ब्रसेल्स में होने वाले डायमंड लीग के फाइनल में क्वालीफाई करने के लिए चोपड़ा को डायमंड लीग मीट सीरीज के शीर्ष छह में रहना होगा। उन्होंने कहा, ‘‘मैं डायमंड लीग से पहले प्रशिक्षण के लिए स्विट्जरलैंड आया था। सौभाग्य से मेरी चोट नहीं बढ़ी क्योंकि मैंने इसका अतिरिक्त ख्याल रखा। मैं अन्य एथलीटों की तरह अपना सत्र जारी रखने के बारे में सोच रहा हूं। सत्र खत्म होने में एक महीना बाकी है। मैं इस बीच डॉक्टरों से मिलने की कोशिश करूंगा।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *