चुनावी दंगल के बाद अब सबकी निगाहें आने वाले परिणाम की ओर !

ram

 

कोन जीतेगा कोन हारेगा फैसला तीन कदम दूर !

सभी प्रत्याशियों का भविष्य गर्भ में छुपा है
मसूदा !  विधानसभा चुनाव 2023 मसूदा कस्बे सहित आस पास क्षेत्र मे मतदाताओं ने मतदान मे बढ़-चढ़कर भाग लिया वही भाजपा- कांग्रेस बसपा ,आरएलपी व निर्दलीयों से जुड़े लोगों ने पूरी दम खम लगाकर मतदाताओं से अपने अपने पक्ष मे मतदान करवाया -अब देखना यह है कि इस कठिन परिक्षा मे कौन पास होता है कौन फैल यह तो आनी वाली तीन तारिख को ही पता चलेगा !
इस बार मसूदा विधान सभा चुनाव मे पहली बार हर पौलिंग बूथ पर अधिक मतदान हुआ है यह भी चर्चा का विषय बना हुआ है सभी ही पार्टीयो के प्रत्याशी सहित जिम्मेदार लोग कार्यकर्ताऔ ने अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए पूरी ताकत दम लगाकर एक एक वोटर बाहर से बुलाकर व गांव कस्बे की हर गली मौहल्लो घरों से निकालकर वाहनो से मतदान केन्द्र पहुंचाया ओर मतदान करवाया !
इस बार चुनाव का माहौल व रंगत कुछ अलग ही अंदाज मे देखने को मिली ज्यादा सौर शराबा नही गांवो मे किसी भी पार्टी के चुनाव बैनर पोस्टर भी देखने को नही मिले सिर्फ ओर सिर्फ सभी दलो के प्रत्याक्षी के नाम से ही लोगों ने चुनाव प्रचार किया – कम समय रहने के बाद भी मसूदा विधान सभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याक्षी वीरेंद्र सिंह कानावत ,बसपा प्रत्याशी वाजिद चीता व कांग्रेस प्रत्याशी राकेश पारीक सभी प्रत्याशियों के नाम बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्गों तक चर्चा मे आ गये साथ ही लोगों के दिलों से एक ही आवाज आती रही कि दोनो ही प्रत्याक्षी किसी से कम नही है अब देखना यह है कि जनता का प्रेम व पक्ष किसके खाते मे गया यह तो वक्त आने पर ही पता चल पायेगा !
इस बार मतदाताओं ने इतना मतदान कैसे किया हर मतदाता ने अपना पौलिंग बूथ जिताने के लिए पूरी ताकत झोंक दी ओर हर पौलिंग बूथ का प्रतिशत 73 ‘/, के पार रहा किसके पक्ष मे कितना मतदान हुआ यह सब तीन तारिख को पैटिया खुलने पर ही मालूम होगा !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *