श्रीगंगानगर। मुख्यमत्री बजट घोषणानुसार मनरेगा अन्तर्गत 100 दिवस कार्य पूर्ण करने वाले श्रमिकों को 25 दिवस का अतिरिक्त रोजगार राज्य मद से उपलब्ध करवाया जायेगा। कार्यां का ग्राम सभा के माध्यम से चयन उपरान्त ई-पंचायत पर अपलोड किये जाने का प्रावधान है।
जिला परिषद के सीईओ मुहम्मद जुनैद ने बताया कि राज्य स्तर से प्राप्त दिशा-निर्देशानुसार आगामी 31 जुलाई तक ग्राम ंपंचायतवार वार्षिक कार्य योजना की ऑनलाईन एन्ट्री ई-पंचायत पोर्टल पर अपलोड किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। कार्य योजना में चयनित कार्यो को आगामी ग्राम सभा में अनुमोदित किया जाकर वर्ष 2023-24 का वार्षिक कार्य योजना पंचायत समिति आगामी प्रस्तावित साधारण सभा में अनुमोदन कर जिला स्तर कार्यक्रम समन्वयक के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा। जिला परिषद की साधारण सभा में अनुमोदन उपरांत 31 जुलाई तक ग्राम ंपंचायतों की वार्षिक कार्य योजना ई-पंचायत पर अपलोड के जरिये पूर्ण की जायेगी।
जुनैद के अनुसार ग्राम पंचायतों में विगत वर्षो में 100 दिवस रोजगार प्राप्त करने वाले परिवारों की संख्या के आधार पर संभावित रोजगार सृजन का आकलन दो गुना करक प्रस्ताव तैयार किया जायेगा। कार्य में श्रम मद नरेगा से व्यय किये जाने के साथ-साथ सामग्री मद की राशि ग्रामीण विकास की विभिन्न योजनाओं एवं निजी आय या जनसहयोग से कन्वर्जेन्स की जायेगी। इस योजना के तहत सामग्री मद में राशि देय नहीं होगी। महात्मा गांधी नरेगा अन्तर्गत प्रभावी दरों से श्रम भुगतान किया जायेगा। मुख्यमंत्री रोजगार गांरटी योजनान्तर्गत कार्य योजना में राजकीय भवनों में रंग-रोगन के कार्य को कार्य योजना में शामिल करने की प्राथमिकता रखी गई है।