सीकर,। शहर चिरंजी पनवाड़ी की गली मे स्थित प्राचीन श्री श्याम मंदिर मे जन्माष्टमी के पुनीत पावन अवसर पर दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रमो के साथ भजनों की अमृत वर्षा होगी। श्री श्याम मंदिर सत्संग समिति के अनिल तोदी ने बताया कि 7 व 8 सितम्बर को जन्माष्टमी महोत्सव व नंदोत्सव श्याम भक्त पूर्ण आस्था एवं श्रद्धा के साथ मनायेगे। उन्होंने बताया कि श्याम सेवक महंत श्री पीयूष गड्डीका जी महाराज के सानिध्य मे सात सितम्बर को रात्रि मे भजन- कीर्तन होगा। 8 सितम्बर को दोपहर मे महिलाओ द्वारा मंगल गीतों की प्रस्तुति दी जायेगी। इस मौके पर बाबा श्याम का आलौकिक भव्य श्रृंगार किया जायेगा। सभी श्याम भक्त इस महोत्सव के साक्षी बनेगे। कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
श्री कृष्ण सत्संग भवन (माधो निवास कोठी) घण्टाघर के पास सीकर में आगामी 8 सितंबर शुक्रवार को दोपहर 2:00 बजे से कृष्ण जन्म महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा श्री कृष्ण सत्संग महिला मंडल की सदस्य सन्तोष खंडेलवाल ने बताया कि इस अवसर पर सभी महिलाएं पारंपरिक पीली साड़ी के परिधान में आएगी एवम लड्डू गोपाल को घरों से सजाकर लाएगी, घर से प्रसाद व टॉफियां लाएगी उनका भोग लगाकर उत्साह उमंग और हर्षोल्लास के साथ भजन कीर्तन,मंगलगायन व बधाईगीतों के साथ कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा।
जन्माष्टमी पर होंगे अनेक धार्मिक कार्यक्रम
ram