-सभी अधिकारियों-कर्मचारियों की स्क्रीनिंग कर बनाई जा रही है आभा आईडी
बून्दी। जिले में चल रहे 100 दिवसीय फिट हैल्थ कैंपेन के तहत जिले के अधिकारियों व कर्मचारियों की आभा हेल्थ आईडी बनाई जा रही है। सोमवार को इसी कड़ी में जिला कलेक्टर डॉ रविन्द्र गोस्वामी , अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुकेश कुमार चौधरी ने अपनी हेल्थ जांच करवाकर आभा आईडी बनवाई और उन्होंने आह्वान किया कि समस्त कार्मिक निर्धारित दिवस पर अपनी आभा आईडी अवश्य बनवाएं एवं अधीनस्थ कार्मिकों की भी यथाशीघ्र आभा आईडी बनवाई जाए। जिला कलेक्टर डॉ रविन्द्र गोस्वामी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला कलेक्ट्रेट पहुंची टीम ने स्क्रीनिंग के दौरान बीएमआई की जांच, ब्लड शुगर व ब्लड प्रेशर जांच के साथ ही अन्य जांचें की। टीम ऑरल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर और सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग भी कर रही है और उसके बाद आभा आईडी बनाई जाती है।
जिला मुख्यालय के समस्त विभागों सहित जिले के समस्त खण्ड मुख्यालयों पर भी आभा आईडी बनाए जाने का कार्य प्रगति पर है। डिप्टी सीएमएचओ डॉ कमलेश शर्मा ने बताया कि एनसीडी अनुभाग की ओर से सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट परिसर में संचालित सभी विभागों की स्क्रीनिंग कर आभा आईडी बनाई गई। पुलिस विभाग के कार्मिकों की स्क्रीनिंग कर आभा आईडी बनाई जाएगी। पुलिस अधीक्षक कार्यालय के कार्मिकों की आईडी बनाई जाएगी। एसीडी जिला केंद्रीय जेल, नगर परिषद, जिला न्यायालय, व कोतवाली थाना, को महिला थाना व सदर थाना, यातायात थाना, पीएचईडी व पीडब्ल्यूडी और विद्युत विभाग के कार्मिकों की आभा आईडी बनेगी। वहीं कलेक्ट्रेट, मुख्य आयोजना अधिकारी, डीएसओ, जन संसाधन विभाग, आईटी सेल, आईसीडीएस, सहायक निदेशक लोक सेवाएं, महिला अधिकारिता विभाग, बाल अधिकारिता विभाग, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग, सहकारी निगम, अनुसूचित जाति व जनजाति विभाग, यूआईटी, सहायक औषधि नियंत्रक, जिला औषधि भंडार, जिला परिषद, जिला कोषाधिकारी कार्यालय व पंचायत समिति कार्यालय में नियुक्त अधिकारियों व कार्मिकों की आईडी बनाने का अधिकांश कार्य हो चुका है। सीएमएचओ डॉ ओ पी सामर ने बताया कि वंचित कार्मिकों की पुन सूची तैयार कर स्क्रीनिंग व आईडी बनाने का कार्य होगा।