सवाई माधोपुर। जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव के निर्देशानुसार अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश आर्य ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित कलेक्ट्रेट अनुभाग, भू-अभिलेख अनुभाग, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद कार्यालय, आर्थिकी एवं सांख्यिकी विभाग, राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग, उप पंजीयक कार्यालय, कोषाधिकारी कार्यालय, उपखण्ड अधिकारी कार्यालय , परियोजना प्रबंधक अनुजा निगम, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक ,सहायक निदेशक लोक सेवाएं कार्यालय का औचक निरीक्षण कर कार्मिकों की उपस्थिति पंजीका की जांच की।
उन्होंने सभी विभागों/कार्यालयों में जांच में अनुपस्थित कार्मिकों के संबंध में नाराजगी जाहिर करते हुए अनुपस्थित पाए गए कार्मिकों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश प्रदान किए है। साथ ही भविष्य में समय पर उपस्थित होने हेतु निर्देश प्रदान किये गये।