अतिरिक्त जिला कलक्टर रवि वर्मा ने मंगलवार को कृषि उपज मण्डी में किसान कलेवा केंद्र का औचक निरीक्षण किया|
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बताया कि “किसान कलेवा केंद्र” में लाभार्थी किसान एवं रजिस्टर्ड पल्लेदारों को स्वास्थ्यवर्धक पौष्टिक भोजन से सुसज्जित थाली सम्मान के साथ मात्र पाँच रुपये में उपलब्ध कराई जाती है। जिसकी कुल लागत 36.50 रुपए प्रति थाली होती है जिसमें से 31.50 रुपये प्रति थाली कृषि उपज मण्डी समिति की ओर से वहन किए जाते हैं|
उन्होंने कहा कि “किसान कलेवा केंद्र” संचालक मानवीय दृष्टिकोण को अपनाते हुए राज्य सरकार के निर्धारित मानको के अनुसार नियमित रूप से रसोई संचालित करना सुनिश्चित करते रहें| जिससे इस रसोइ में आने वाले जरूरतमंद लाभार्थी को मण्डी समिति द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे पौष्टिक भोजन को प्राप्त करने से वंचित नहीं रहना पड़े|
निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वारा मेनू चार्ट पर मेनू का पूर्ण रूप से उल्लेखित होना, साफ-सफाई, कार्यरत रसोई कार्मिकों को मेनू की जानकारी, परोसे जा रहे भोजन का ताजा पका हुआ होना और उसकी गुणवत्ता, टोकन व्यवस्था,रसोई परिसर की स्वच्छता, आटे व मसालों की गुणवत्ता आदि का जायजा लिया गया|
इस अवसर सहायक लेखाधिकारी हरिसिंह मीना, कनिष्ठ सहायक सुधीर कुमार रावत एवं कलेवा केंद्र संचालक सहित अन्य रसोई कार्मिक उपस्थित रहे|
निरीक्षण यहाँ भी किया निरीक्षण
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ने कृषि उपज मण्डी कार्यालय स्थित सामान्य मतदान केंद्र भाग संख्या 142 एवं हरित मतदान केंद्र भाग संख्या 143 का भी निरीक्षण किया|
निरीक्षण के दौरान उन्होंने इन मतदान केंद्रों पर विभिन्न मूलभूत व्यवस्थाओं की उपलब्धता की जांच की जिसमें आधारभूत संरचनाएं, पेयजल, बिजली, रेंप, छाया, शौचालय, वोलेंटियर्स, व्हीलचेयर, साइनेज बोर्ड, फर्नीचर, बेरिकेडिंग, सुलभ रास्ता आदि बुनियादी सुविधायों सहित होम वोटिंग के लिए चयन किए गए मतदाताओं की सूची, वेबकास्टिंग, पीडब्ल्यूडी मतदाताओं से शत् प्रतिशत मतदान कराने की व्यवस्था आदि का बीएलओ से ब्यौरा लिया। साथ ही रिहायश, अप्रोच रोड, पैरामीटर बाउंड्री आदि की भी जानकारी ली।