नयी दिल्ली । अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (एपीएसईजेड) की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी अडाणी इंटरनेशनल पोर्ट्स होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड (एआईपीएच) ने तंजानिया के दार-एस-सलाम बंदरगाह पर कंटेनर टर्मिनल-2 के परिचालन और प्रबंधन के लिए तंजानिया बंदरगाह प्राधिकरण के साथ 30 साल के रियायती समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। एपीएसईजेड ने शुक्रवार को बयान में कहा कि दार-एस-सलाम बंदरगाह एक प्रवेश द्वार बंदरगाह है और यह सड़क व रेलवे के एक अच्छी तरह से जुड़े नेटवर्क से जुड़ा हुआ है।
बयान के अनुसार, ईस्ट अफ्रीका गेटवे लिमिटेड (ईएजीएल) को एआईपीएच, एडी पोर्ट्स ग्रुप और ईस्ट हार्बर टर्मिनल्स लिमिटेड (ईएचटीएल) के संयुक्त उद्यम के रूप में शामिल किया गया है। एपीएसईजेड नियंत्रक शेयरधारक होगा और ईएजीएल को अपने खातों में समेकित करेगा। कंपनी ने कहा कि चार बर्थ वाले कंटेनर टर्मिनल-2 की वार्षिक माल ढुलाई क्षमता 10 लाख ट्वेंटी-फुट इक्विवैलेंट इकाई (टीईयू) है और 2023 में यह 8.2 लाख टीईयू कंटेनर प्रबंधित करेगा, जो तंजानिया के कुल कंटेनर क्षमता का लगभग 83 प्रतिशत है।

अडाणी पोर्ट्स ने Tanzania के दार एस सलाम बंदरगाह पर टर्मिनल परिचालन के लिए समझौता किया
ram


