धौलपुर। राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग द्वारा 12 जून को बाल श्रम निषेध दिवस व 1 से 30 जून तक उमंग तृतीय अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत जून माह में बाल श्रम के खिलाफ जिला कलक्टर निधि बी टी के दिशा-निर्देशन में श्रम विभाग द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसमें शुक्रवार को श्रम विभाग, चाइल्ड हेल्पलाइन और जन साहस संस्था द्वारा जिला मुख्यालय पर संयुक्त रूप से कार्यवाही की गई। जिला श्रम कल्याण अधिकारी शिवचरण मीणा द्वारा बताया गया कि शुक्रवार को टीम द्वारा शहरी क्षेत्र में संचालित विभिन्न प्रतिष्ठानों और औद्योगिक संस्थाओं का निरीक्षण कर बाल श्रम रोकने हेतु कार्यवाही की गई। प्रतिष्ठानों एवं औद्योगिक संस्थाओं के मालिकों द्वारा बाल रोकने हेतु शपथ पत्र भरवाया गया एवं बाल श्रम में लिप्त पाये जाने पर होने वाली कानूनी कार्यवाही से अवगत कराया गया। अभियान के तहत स्टीकर व पोस्टर लगाये गये तथा आमजन से बाल श्रम न कराये जाने की अपील की गई।

बाल श्रम रोकने हेतु की गई कार्यवाही
ram


