खेल को खेल की भावना से खेलते हुए जो परिणाम आए उसे स्वीकारे- बाड़ोलिया

ram


टोंक। निवाई-पीपलू विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत चैनपुरा के ग्राम भांवती में डीके नाईट क्रिकेट क्लब प्रतियोगिता सीजन- 10 दिवसीय का समापन गुरूवार को हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा के जिला महामंत्री प्रभु बाडोलिया रहे। सीजन-5 के समापन कार्यक्रम में रात को 3 बजे युवाओं की आवाज पर पिछली बार की तरह बाडोलिया ग्राम भावती पहुंचें। इस मोके पर प्रतियोगिता आयोजन मण्डल की और से उनका माला व साफा बंधवा कर स्वागत किया गया। प्रतियोगिता के फायनल में भांवती टीम विजेता रही। विजेता टीम को 1 लाख 21 हजार व ट्रॉफी तथा उप-विजेता टीम को 51 हजार व ट्रॉफी देने के साथ ही मुख्य अथिति द्वारा सभी खिलाडिय़ों को मेडल व प्रस्तुति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री बाडोलिया ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलते हुए जो परिणाम आए उसे स्वीकार ना चाहिए, हार एवं जीत खेल के दो पहलू होते हैं। उन्होने कहा कि खिलाड़ी को जीत से अति-उत्साहित व हार से हतोत्साहित नहीं होकर और अधिक ऊर्जा से आगे प्रयास करने चाहिए। इस मौके पर अशोक लांगड़ी, संचालक डीके चौधरी, अध्यक्ष शकील खान, उपाध्यक्ष हंसराज बैरवा, सचिव नासिर खान, ललवाड़ी ऊर्बान, सीआर ललवाड़ी, हंसराज गुर्जर, बुद्धि प्रकाश मीणा, राजेश जाट, कमल मीणा, शंकर गुरुजी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *