जमवारामगढ़। पंचायत समिति आंधी में नव पदस्थापित बीडीओ दिवाकर मीणा ने बुधवार को पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर जमवारामगढ़ विकास अधिकारी रमेश चंद मीणा ने विकास अधिकारी मीणा को आंधी बीडीओ का चार्ज सोंपा। जानकारी के अनुसार पंचायत समिति आंधी में तत्कालीन विकास अधिकारी गिरिराज बुनकर का तबादला होने के बाद करीब 8 माह से ही पद रिक्त चल रहा था। उसके बाद जमवारामगढ़ विकास अधिकारी रमेश चंद मीणा को पंचायत समिति आंधी बीडीओ का अतिरिक्त कार्यभार सोंपा गया। पंचायत समिति आंधी के कार्मिकों ने नव पदस्थापित बीडीओ दिवाकर मीणा का माला व साफा पहनाकर अभिनन्दन किया।
आंधी विकास अधिकारी दिवाकर मीणा ने किया पदभार ग्रहण
ram