खिलाड़ी कभी बेडमेन नहीं बनताः भडाना

ram

-2 दिवसीय जिला बेडमिंटन प्रतियोगिता का समापन


बारां । जिला बेडमिंटन संगम के तत्वावधान में 2 दिवसीय बेडमिंटन प्रतियोगिता का समापन रविवार शाम को स्थानीय बेडमिंटन हॉल में हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि कोतवाली थाना सीआई राजेश भडाना थे। अध्यक्षता सेवानिवृत कॉलेज प्राचार्य एसके हावा ने की। सचिव दिनेश बंसल ने बताया कि प्रतियोगिता तीन वर्गां में आयोजित हुई। जिसमें जूनियर अंडर 15 वर्ष, अंडर 19 वर्ष तथा सीनियर सिंगल व डबल्स वर्ग में आयोजित की गई। जिसमें विजेता व उप विजेता खिलाड़ियों को अतिथियां द्वारा पदक व प्रमाण पत्र देकर पुरूष्कृत किया गया।

जिनमें अंडर 15 जूनियर वर्ग सिंगल में विजेता रिषि नागर, उप विजेता निमित झाम्ब, डबल्स में विजेता रिषि नागर व निमित झाम्ब, उप विजेता अर्थ सक्सेना व नमन सोनी रहे। इसी प्रकार जूनियर वर्ग अंडर 19 वर्ष सिंगल में विजेता हर्षुल पुरोहित व उप विजेता अनुराग अदलक्खा, डबल्स में विजेता हिमांशु नागर व भानू कुमावत, उप विजेता अनुराग अदलक्खा व हर्षित विजय रहे। जबकि सीनियर वर्ग सिंगल में विजेता हिमांशु यादव व उप विजेता हर्षुल पुरोहित वहीं डबल्स में विजेता अमन गौतम व अमन विजय तथा उप विजेता हिमांशु यादव व हर्षुल पुरोहित रहे। समारोह में मुख्य अतिथि सीआई भडाना ने कहा कि किसी भी खेल से जुड़े आदमी के मन में नेगेटिव विचार नहीं आते हैं। वह हमेशा पोजिटिव सोच रखता है। इसलिए खिलाड़ी जब युवा बनता है, तो वह गलत रास्ते पर नहीं जाता। पूर्व कॉलेज प्राचार्य हावा ने भी खिलाड़ियों को उत्साह बढ़ाते हुए उनके लिए टीशर्ट की व्यवस्था की। संगम के संरक्षक राकेश पौराणिक के निर्देशन में चले कार्यक्रम का संचालन बंदन गोयनका ने किया। प्रतियोगिता में युवा खिलाड़ी अमन गुप्ता, अमन गौतम, अभ्यास पौराणिक, विशाल, लक्षित, सुजल, स्वप्निल व अन्य खिलाड़ियों समेत जिला खेल अधिकारी विशाल सिंह विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *