झालावाड़ .झालावाड़ जिले के थाना क्षैत्र सुनेल का गांव सामरिया में एक अधेड़ की मंगलवार को खेत पर कृषि कार्य करते समय जहरीले कीट के काटने से मौत हो गई। परिजन बरदी लाल भंडारी ने बताया कि श्यामलाल पिता गंगाराम जाति धाकड़ उम्र 45 वर्ष मंगलवार को अपने खेंत पर कृषि कार्य करने के दौरान जहरीले कीट के काटने के बाद सुनेल के राजकीय इब्राहिम सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया गया तो चिकित्सकों ने इलाज के दौरान जांच पर मृत घोषित किया. सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची शव को कब्जें में लेकर मोर्चरी में रखवाया गया. पुलिस ने बुधवार सुबह शव का पोस्टमार्डम करवाकर परिजनों को सुपर्द कर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
खेत पर जहरीले कीट के काटने से एक अधेड़ की मौत
ram