राहुल महला को बनाया प्रदेश महासचिव
डीडवाना । राजस्थान कृषि छात्र कल्याण संघ द्वारा दादिया रामपुरा सीकर निवासी राहुल महला को प्रदेश महासचिव नियुक्त किया गया।नियुक्ति के बाद राजकीय कृषि महाविद्यालय मौलासर के कृषि छात्र-छात्राओं द्वारा महला के सम्मान में समारोह रैली का आयोजन किया गया। जिसमें बहुत बड़े काफिले के साथ उनका स्वागत किया गया तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि निमोद सरपंच भूराराम कूदना मदन रणवा बालाजी संस्थान के निदेशक राजेंद्र रेवाड़ आदि सभी ने महला का स्वागत किया। महला ने सभी विद्यार्थियों को विश्वास दिलाते हुए कहा की जिंदगी में कभी भी कोई समस्या आती है। तो निश्चित होकर अपने साथी को याद कर लेना।वही आगे स्थानीय प्रतिनिधि मदन रणवा ने खेल संबंधित सभी सामग्री महाविद्यालय में निजी स्तर से जल्द उपलब्ध कराने का वादा किया। इस मौके पर कृषि छात्र-छात्राए स्थानीय लोग और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।