जयपुर: कृषि विपणन विभाग की विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक

ram

जयपुर। प्रमुख शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी श्रीमति मंजू राजपाल की अध्यक्षता में सोमवार को पंत कृषि भवन के सभा कक्ष में कृषि विपणन विभाग एवं कृषि विपणन बोर्ड की योजनाओं की प्रगति के समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। प्रमुख शासन सचिव ने बैठक में मुख्यमंत्री कृषक साथी सहायता योजना, महात्मा ज्योतिबा फुले मंडी श्रमिक कल्याण योजना, किसान कलेवा योजना, कृषक उपहार योजना, ई–भुगतान प्रोत्साहन योजना, सावित्रीबाई फुले महिला कृषक सशक्तिकरण योजना, मंडी परागों में आवंटन एवं बजट घोषणाओं और राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में प्राप्त एमओयू की समीक्षा की। इसके साथ ही एफपीओ, मसाला प्रकोष्ठ, फूड पार्क, पीएमएफएमई और निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की। श्रीमती मंजू राजपाल ने विभागीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि बजट घोषणाओं को तय समय में पूरा कर कृषकों को लाभ पहुंचाया जाये। उन्होंने बैठक में निर्देशित किया कि मण्ड़ियों में पार्किंग व्यवस्था सुव्यवस्थित की जाये। मण्ड़ियों में साफ-सफाई का पूर्ण ध्यान रखे एवं शुद्ध पेयजल की व्यवस्था रखी जाये। उन्होंने कृषक उत्पादक संगठन (एफपीओ) की समीक्षा करते हुए कहा कि एफपीओ केवल कृषि क्षेत्र में ही नही बल्कि पशुपालन, मत्स्य और डेयरी जैसे क्षेत्रों में भी काम करें। उन्होंने मण्ड़ी स्थापना के लिए भूमि आवंटन एवं निर्माण कार्यो की समीक्षा करते हुए कहा कि बजट घोषणाओं में घोषित नई मण्ड़ियों की स्थापना का निर्माण कार्य समय पर पूरा कर जल्दी से जल्दी धरातलीय रूप दिया जाये। बैठक में निदेशक कृषि विपणन विभाग श्री राजेश कुमार चौहान, अतिरिक्त निदेशक विपणन विभाग श्री सुरेंद्र सिंह यादव, महाप्रबंधक विपणन बोर्ड श्रीमती संतोष करोल, संयुक्त निदेशक श्री संजय व्यास, संयुक्त निदेशक श्री टी. आर. मीणा और उप निदेशक श्री केसर सिंह सहित कृषि विपणन विभाग और विपणन बोर्ड के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *