भारत को 408 रनों से मिली करारी हार, दक्षिण अफ्रीका ने 25 साल बाद पहली बार किया क्लीन स्वीप

ram

गुवाहाटी। असम के गुवाहाटी स्थित बर्सापाड़ा स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के अंतिम दिन बुधवार को टीम इंडिया की करारी हार की पटकथा महज दूसरे सत्र की शुरुआत के आधे घंटे में ही लिख दी गई। 549 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऋषभ पंत की अगुवाई वाली भारतीय टीम 63.5 ओवर में सिर्फ 140 रनों पर सिमट गई और दक्षिण अफ्रीका ने 408 रनों से ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए 2-0 की सीरीज अपने नाम कर ली। यह भारत की टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी रन अंतर से हार भी है, जिसने 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 342 रनों की शिकस्त को पीछे छोड़ दिया। दक्षिण अफ्रीकी ऑफ स्पिनर साइमन हार्मर ने गेंदबाजी में कहर बरपाते हुए 23 ओवर में 6/37 झटके और भारत की उम्मीदों पर पूरी तरह पानी फेर दिया। भारत के लिए सिर्फ रवींद्र जडेजा ने जुझारू पारी खेलते हुए 87 गेंदों में 53 रन बनाए, जिसमें 2 छक्के और 4 चौके शामिल थे। पिछले एक साल में टीम इंडिया दूसरी बार क्लीन स्वीप का शिकार हुई है। इससे पहले न्यूजीलैंड ने रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत को 3-0 से हराया था।

बवुमा ने बनाया नया इतिहास
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेंबा बवुमा ने अपने अपराजेय टेस्ट रिकॉर्ड को बनाए रखा है। मौजूदा डब्ल्यूटीसी चक्र में दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान और अब भारत में लगातार तीन विदेशी टेस्ट जीते हैं। बवुमा अब 12 मैचों में 11 जीत के साथ लगातार सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाले कप्तान बन गए हैं, उन्होंने इंग्लैंड के माइक ब्रीयरली (10 जीत) का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

हार्मर-जान्सेन का जलवा, मार्कराम का विश्व रिकॉर्ड
हार्मर 17 विकेट लेकर सीरीज के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बने, वहीं मार्को यानसन ने 12 विकेट हासिल किए। दक्षिण अफ्रीका के ओपनर एडेन मार्कराम ने फील्डिंग में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए एक टेस्ट में 9 कैच पकड़े।

भारत की पारी ढही, पंत, जुरेल और कुलदीप जल्द आउट
भारत ने अंतिम दिन 8 विकेट के साथ 90 ओवर खेलने का लक्ष्य लेकर शुरूआत की, लेकिन हार्मर ने एक ही ओवर में कुलदीप यादव (5) और ध्रुव जुरेल (2) को आउट कर भारत की उम्मीदें खत्म कर दीं। कप्तान ऋषभ पंत भी 15 रन पर स्लिप में कैच देकर हार्मर के शिकार बने। साई सुदर्शन और जडेजा ने लंच तक संघर्ष किया, लेकिन सुदर्शन दूसरे सत्र की पहली ही गेंद पर आउट हो गए। वॉशिंगटन सुंदर (16) भी हार्मर की फिरकी में फंस गए। मैच के बाद कप्तान पंत ने कहा, “थोड़ा निराशाजनक है। हमें और बेहतर खेलना होगा। विपक्ष ने हमसे बेहतर क्रिकेट खेला और सीरीज में हमें पूरी तरह दबाया। कई मौकों पर हम मैच में थे लेकिन उन्हें भुना नहीं सके।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *