राजस्थान विश्वविद्यालय में पुलिस ने किया लाठीचार्ज, रिवैल्यूएशन फीस को लेकर छात्र कर रहे थे प्रदर्शन

ram

जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय में पुनर्मूल्यांकन (रिवैल्यूएशन) फीस में वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर आज पुलिस ने लाठीचार्ज किया। बड़ी संख्या में छात्र कुलपति सचिवालय पहुंचे और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। हालात बिगड़ते देख विश्वविद्यालय प्रशासन ने पुलिस बल बुलाया। मामला शांत कराने के लिए पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज किया। इस दौरान शुभम रेवाड़ समेत 8 छात्रों को हिरासत में लिया गया। पुलिस कार्रवाई के विरोध में कुछ छात्राएं पुलिस की गाड़ी को रोकने के लिए उसके आगे चढ़ गईं। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगीं। छात्रों का आरोप है कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने पुनर्मूल्यांकन शुल्क में भारी वृद्धि की है, जिससे छात्रों पर आर्थिक बोझ बढ़ गया है। छात्रों को जानबूझकर एक नंबर से बैक लगाई जा रही है, ताकि वे मजबूरी में पुनर्मूल्यांकन कराएं और शुल्क जमा करवाएं। रेवाड़ ने कहा- रिजल्ट में गड़बड़ी के कारण बड़ी संख्या में छात्रों को अगले सेमेस्टर में प्रमोशन नहीं दिया जा रहा है। विश्वविद्यालय प्रशासन शिकायत करने पर भी कोई सुनवाई नहीं करता, जिसकी वजह से मजबूरन प्रदर्शन का रास्ता अपना पड़ा है।

विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों को परेशान कर रहा
शुभम ने बताया- आज हम नोटों की माला पहनकर पहुंचे हैं, क्योंकि इन्हीं रुपयों को लेने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों को परेशान कर रहा है। प्रशासन को सीधे बोल देना चाहिए, बार-बार गलत मार्किंग करके छात्रों को क्यों परेशान करते हो। वैसे भी बीते कुछ सालों में राजस्थान विश्वविद्यालय की पारदर्शिता की कमी और परीक्षा परिणामों में हो रही अनियमितताएं जग जाहिर हैं। राजस्थान विश्वविद्यालय में छात्र पिछले कई दिनों से पुनर्मूल्यांकन शुल्क और परिणामों में गड़बड़ी के खिलाफ विरोध कर रहे हैं। मंगलवार देर रात भी बड़ी संख्या में छात्र कुलपति कार्यालय के बाहर विरोध कर समाधान की मांग कर चुके हैं। लेकिन समाधान नहीं होने के बाद बुधवार को छात्र विश्वविद्यालय में विरोध मार्च निकाल प्रदर्शन करने लगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *