बालेसर। जोधपुर में ट्रक और टेम्पो की टक्कर में 5 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि बच्चों समेत 12 लोग घायल हैं। घायलों को पहले बालेसर के सरकारी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां से जोधपुर के मथुरा दास माथुर हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया। सभी गुजरात के साबरकांठा से रामदेवरा दर्शन करने जा रहे थे हादसा जोधपुर-जैसलमेर नेशनल हाईवे-125 पर बालेसर (जोधपुर) के पास खारी बेरी गांव में रविवार सुबह करीब साढ़े 5 बजे हुआ। बालेसर थाना प्रभारी मूल सिंह भाटी ने बताया- बालेसर में नेशनल हाईवे-125 पर बाजरे की बोरियों से भरे ट्रक ने टेम्पो को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि टेम्पो का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि ट्रक आगे जाकर पलट गया। दो की जोधपुर में इलाज के दौरान मौत: टेम्पो में आगे बैठे महेंद्र ने बताया- टेम्पो सवार सभी लोग गुजरात के साबरकांठा से रामदेवरा जा रहे थे। टेम्पो में महिलाओं और बच्चों समेत करीब 20 लोग सवार थे। खारी बेरी गांव में हादसा हुआ। टेम्पो सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दो लोगों ने जोधपुर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था।
7 बच्चों समेत 12 घायल:
हादसे में गुजरात के साबरकांठा के रहने वाले 7 बच्चों समेत 12 लोग घायल हो गए। घायलों में महेंद्र सिंह (35) पुत्र जवान सिंह मकवाना, कालूसिंह (32) पुत्र हिम्मत सिंह परमार, हिम्मत सिंह (60) पुत्र राज सिंह परमार, किशाभाई (25) पुत्र भीखा भाई वारन्ध, अनुराधा (12), वीरा (10), उमा (14), आराधना (15), हनी (8), निकिता (14), आशिक (10), अर्जुन (20) शामिल है। सभी घायलों का इलाज जोधपुर के एमडीएम अस्पताल में जारी है।
मृतकों में 4 बच्चे भी:
मृतकों में 4 बच्चे भी शामिल हैं। इसके अलावा कोकिला (58) पत्नी कालूसिंह परमार निवासी रुगनाथपुरा, साबरकांठा, प्रिया (14) पुत्री तारु सिंह परमार निवासी रघुनाथपुरा, साबरकांठा की पहचान हो गई है। बाकी शवों की पहचान नहीं हो पाई है।
तीन एंबुलेंस मौके पर पहुंची:
हादसा होते देख वहां से गुजर रहे वाहन चालकों ने एंबुलेंस और बालेसर थाने में सूचना दी। बालेसर, आगोलाई और हाईवे की तीन एंबुलेंस पहुंचीं। घायलों को एंबुलेंस और अन्य वाहनों की सहायता से बालेसर सीएचसी लाया गया। यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया। पुलिस ने तीनों शवों को बालेसर सीएचसी की मॉर्च्युरी में रखवाया है।



