जयपुर: वन्दे मातरम्@150 -चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने किया -रक्तदान शिविर का अवलोकन, व्यवस्थाओं का लिया जायजा -रक्तदाताओं से मिले चिकित्सा मंत्री, कहा मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म

ram

जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य व जिला प्रभारी मंत्री श्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने शनिवार को राजकीय एस. बी. के. महाविद्यालय, जैसलमेर में आयोजित रक्तदान शिविर का अवलोकन किया उन्होंने शिविर स्थल पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं रक्तदाताओं से संवाद करते हुए उनके सेवा भाव एवं उत्साह की सराहना की एवं कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। शिविर में पहुंचने पर एनसीसी कैडेट्स द्वारा चिकित्सा मंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया।उन्होंने कैडेट्स की अनुशासनप्रियता एवं सेवाभाव की प्रशंसा की इसी क्रम में जिले के लोक कलाकारों के प्रस्तुतिकरण को भी उन्होंने सराहा एवं उन्हें समाज में सकारात्मक संदेश प्रसारित करने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रभारी मंत्री श्री खींवसर ने कहा कि “रक्तदान एक महादान है, यह न केवल किसी जरूरतमंद की जिंदगी बचाता है, बल्कि समाज में एकजुटता एवं मानवता का संदेश भी देता है।” उन्होंने युवाओं से नियमित रूप से रक्तदान शिविरों में भाग लेकर समाजसेवा का संकल्प लेने का आह्वान किया। इस अवसर पर जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, पूर्व विधायक डॉ. जितेंद्रसिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर परसाराम सैनी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेंद्र पालीवाल, सहायक निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क प्रवीण प्रकाश चौहान, खेल अधिकारी राकेश विश्नोई, समाजसेवी कंवराज सिंह चौहान, पवन कुमार सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *