धरियावद। उप खण्ड क्षेत्र अधीन ग्राम पंचायत दांतलिया। शनिवार को दांतलिया ग्राम पंचायत में आयोजित 69वीं जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक नगराज मीणा रहे, जबकि ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष घनश्याम पुरी विशेष अतिथि और भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं सरपंच रमेश मीणा ने अध्यक्षता की। समारोह के दौरान मुख्य अतिथि नगराज मीणा ने खिलाड़ियों को खेल का महत्व बताते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं तथा विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि खेल व्यक्ति में अनुशासन, आत्मविश्वास और स्वस्थ जीवन का भाव विकसित करते हैं। सरपंच रमेश मीणा ने कहा कि “मुझे गर्व है कि जिलेभर से आए खिलाड़ियों एवं गुरुजनों की सेवा का अवसर मिला। यदि आप सबका सहयोग और आशीर्वाद मिला तो ऐसे आयोजन भविष्य में और भी भव्य रूप से करवाए जाएंगे।” उन्होंने ग्राम पंचायत एवं विद्यालय के विकास में निरंतर योगदान देने का संकल्प भी व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान शिक्षा विभाग की ओर से भामाशाह रमेश मीणा को विद्यालय में करवाए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राममोहन जी सहित संयोजक अलका जी एवं सहसंयोजक नरेंद्रपाल जी ने कहा कि “सरपंच रमेश मीणा द्वारा की गई उत्कृष्ट व्यवस्थाएं अनुकरणीय हैं।” कई शारीरिक शिक्षकों ने भी कहा कि “इतनी उत्तम व्यवस्थाएं पहली बार ग्राम पंचायत दांतलिया में देखने को मिलीं।” कार्यक्रम में रामजी भाई अध्यक्ष गागरी बांध, उपसरपंच लक्ष्मण , वार्डपंच देवीलाल जी सहित शिक्षा विभाग के अधिकारियों, शिक्षकों, खिलाड़ियों एवं ग्रामवासियों का सम्मान किया गया। समारोह को ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष घनश्याम पुरी, उपजिला प्रमुख सागरमल जी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राममोहन जी, संयोजक अलका जी, सहसंयोजक नरेंद्रपाल जी सहित कई अतिथियों ने संबोधित किया। सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए शिक्षा विभाग एवं स्थानीय सरपंच ने थानाधिकारी रमेश परमार एवं पुलिस स्टाफ का विशेष आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष भंवरलाल पचौरी, जिला महासचिव हर्षवर्धन सिंह, नेता प्रतिपक्ष नाथुलाल, धरियावद चेयरमैन के.बी., यूथ कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष हरीश, विधानसभा अध्यक्ष खानाराम, जिला सचिव मांगीलाल, सरपंच नारायण चरी, नारूलाल पिपलिया, भगवतीलाल मांडवी, पांचुराम परवालियासाग, देवीलाल वजपुरा, पंचायत समिति सदस्य अशोक, यूथ कांग्रेस नेता अनिल मेघवाल, चित्तोडिया प्रधानाचार्य प्रवीण, शारीरिक शिक्षक शंकरलाल, भगवत सिंह, अनुज वैष्णव, निर्णायक नरेश, भेरूलाल, दांतलिया प्रधानाचार्य राजकुमार, शिक्षक शांतिलाल, मांगीलाल सेन, असलम, ज्ञान पहाड़िया, श्रवण, लक्ष्मीकांत, केशुलाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन सियाराम द्वारा किया गया। पूरे आयोजन में दांतलिया ग्राम ने जिलेभर में अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया।

धरियावद : 69वीं जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का हुआ भव्य समापन, दांतलिया में खेल भावना और अनुशासन का दिखा अनोखा संगम
ram