शाहरुख खान से कृति सेनन तक, फिल्मफेयर 2025 में दिखा सितारों का शानदार जलवा

ram

मुंबई। बॉलीवुड के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड शो फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 की 70वीं सालगिरह का जश्न इस बार अहमदाबाद में पूरे शान और ग्लैमर के साथ मनाया जा रहा है। इस बार का आयोजन गुजरात टूरिज्म के सहयोग से किया गया है, जिसने बॉलीवुड की चमक को वाकई देशभर में फैलाने का काम किया है। रेड कार्पेट से लेकर स्टेज तक, हर ओर सिर्फ ग्लैमर, स्टार पॉवर और फिल्मी जादू देखने को मिला और इस जादू की सबसे बड़ी वजह बने किंग खान शाहरुख खान, जिन्होंने पूरे 17 साल बाद फिल्मफेयर अवॉर्ड्स की होस्टिंग की कमान संभाली। रेड कार्पेट पर अपने सिग्नेचर पोज़ के साथ शाहरुख ने सबका दिल जीत लिया। जैसे ही उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर आईं, फैंस का जोश और दीवानगी अपने चरम पर पहुंच गई।

कृति सेनन भी इस शाम की शोस्टॉपर रहीं। उनका ग्लैमरस लुक और एलीगेंट अंदाज़ ने रेड कार्पेट को चार चांद लगा दिए। वहीं अनन्या पांडे ने अपने डांस परफॉर्मेंस से स्टेज पर धमाल मचा दिया। उन्होंने ‘हम दिल दे चुके सनम’ के क्लासिक सॉन्ग ‘मन मोहिनी’ पर परफॉर्म किया, और उनकी एनर्जी व ग्रेस ने हर किसी को झूमने पर मजबूर कर दिया। सोशल मीडिया पर उनका वीडियो अब वायरल सेंसेशन बन चुका है।

अगर अवॉर्ड्स की बात करें, तो इस साल ‘किल’ और ‘लापता लेडीज’ का जलवा देखने को मिला। ‘किल’ ने एक साथ तीन अवॉर्ड्स, बेस्ट एडिटिंग, बेस्ट एक्शन और बेस्ट साउंड डिजाइन अपने नाम किए, जबकि ‘लापता लेडीज’ ने दो बड़े अवॉर्ड्स बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर और बेस्ट कॉस्ट्यूम जीतकर दर्शकों का दिल जीत लिया।
स्टेज पर शाहरुख खान और करण जौहर की होस्टिंग जोड़ी ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया। डायरेक्टर शूजित सरकार भी इस इवेंट में मौजूद रहे और अपने नॉमिनेशन के लिए उत्साहित दिखे। वहीं, नितांशी गोयल अपने येलो गाउन लुक में रेड कार्पेट की सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बनीं उनका लुक अब इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहा है।
कुल मिलाकर, शाहरुख खान की शानदार होस्टिंग, अनन्या पांडे की एनर्जेटिक परफॉर्मेंस, और कृति सेनन के ग्लैमरस लुक के साथ 70वां फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 यादों में बस जाने वाली एक चमचमाती बॉलीवुड नाइट साबित हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *