जोधपुर । नागौर जिले की डेगाना तहसील के गांव जालसू कलां निवासी छात्रा जिज्ञासा जोधा केन्द्रीय संचार मंत्रालय डाक विभाग द्वारा आयोजित अंतराष्ट्रीय डाक संघ पत्र लेखन प्रतियोगिता 2025 में राजस्थान परिमंडल में तृतीय स्थान पर रही । गांव जालसू कलां निवासी धर्मवीर सिंह जोधा की पुत्री एवं स्वर्गीय पृथ्वी सिंह जोधा की पौत्री जिज्ञासा जोधा महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम उच्च माध्यमिक विद्यालय श्रीमाधोपुर में अध्ययनरत है । अंतर्राष्ट्रीय डाक संघ पत्र लेखन प्रतियोगिता में राजस्थान परिमंडल में तृतीय स्थान अर्जित करने पर प्रतिभाशाली छात्रा जिज्ञासा जोधा को पांच हजार रुपए की नकद राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया ।

जोधपुर : जिज्ञासा जोधा पत्र लेख्न प्रतियोगिता में तृतीय रही
ram