धरियावद। धर्म नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में सुहागिन महिलाओं ने करवा चौथ का पर्व पारंपरिक श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया। कुम्हारवाड़ा, माली मोहल्ला, आशापुरा मंदिर गांधीनगर लसाडिया चोराये शिव गंगा कॉलोनी सहित विभिन्न मोहल्लों की महिलाओं ने दिनभर निर्जला व्रत रखकर पति की लंबी उम्र की कामना की। शाम को महिलाओं ने सोलह श्रृंगार कर पारंपरिक रीति से करवा चौथ माता का पूजन किया। चंद्रमा के उदय होने पर महिलाओं ने छलनी से चाँद और अपने पति का दर्शन कर अर्घ्य अर्पित किया तथा पति के हाथ से जल ग्रहण कर व्रत खोला। नगर के विभिन्न मंदिरों व घरों में सुहागिनों ने करवा गीत गाए और एक-दूसरे को तिलक लगाकर पर्व की शुभकामनाएँ दीं। कुम्हारवाड़ा क्षेत्र में महिलाओं ने सामूहिक रूप से पूजन कर परंपरा निभाई।

धरियावद में करवा चौथ का पर्व श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया गया, कुम्हारवाड़ा सहित विभिन्न मोहल्लों की महिलाओं ने रखा व्रत, चाँद को अर्घ्य देकर किया पूजन
ram